20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के गढ़ में सिर्फ 4 बार ही खिला ‘कमल’, 1990 में पहली बार चखा था ‘जीत का स्वाद’

धार। प्रदेश में धार जिले की अलग ही राजनीतिक पहचान है। मनावर विधानसभा सीट भी आरक्षित सीट है। इस सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा है। कभी इस सीट पर बीजेपी लगातार 3 बार चुनाव जीत चुकी है। मनावर सीट के राजनीतिक इतिहास को देखें तो इस सीट पर 1990 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Astha Awasthi

Oct 15, 2023

capture_2.png

mp election 2023

1993 में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई। 1998 में भी यह सीट कांग्रेस के पास ही बरकरार रही, लेकिन 2003 के चुनाव में बीजेपी ने जीत का स्वाद चखा। रंजना बघेल यहां से विधायक बनीं। सीट पर एसटी समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है। यहां पर कांग्रेस व बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होती है।

शिवभानु रहे सबसे ज्यादा समय के लिए विधायक

मनावर विधानसभा से 1957 में कांग्रेस पार्टी के शिवभानु सोलंकी ही विधायक रहे। यह वह दौर था, जिसमें कांग्रेस लगातार सीट जीतते हुए आ रही थी। 1990 में बीजेपी ने गजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा। बीजेपी ने यह सीट अपने नाम की। बीजेपी को फिर 1993 और 1998 में मनावर सीट में हार का मुंह देखना पड़ा। फिर 2003 में मनावर सीट ने रंजना बघेल को मैदान में उतारा। बघेल ने यह सीट बीजेपी की झोली में डाली।

बघेल 2003 के बाद 2008 और 2013 में फिर चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई। 2018 में कांग्रेस ने यहां से डॉ हीरालाल अलावा को रंजना बघेल के सामने चुनाव में उतारा। यहां पर रंजना बघेल को चुनाव हराकर डॉ अलावा विधायक बने। 19५७ से लेकर 2018 तक हुए चुनाव समीकरण की बात करें तो यहां पर ९ बार कांग्रेस तो 4 बार बीजेपी ने सीट जीती। १९६२ में एक बार जेएस ने भी जीत का परचम लहराया।

मनावर विधानसभा में अब तक रहे विधायक


1957 -शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1962 -मानसिंह जेएस
1967 -शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1972 -शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1977- शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1980- शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1985- शिवभानु सोलंकी कांग्रेस
1990- गजेंद्र सिंह भाजपा
1993- दरियाव सिंह कांग्रेस
1998- दरियाव सिंह कांग्रेस
2003- रंजना बघेल बीजेपी
2008- रंजना बघेल बीजेपी
2013 रंजना बघेल बीजेपी
2018 -डॉ. हीरालाल अलावा कांग्रेस

ये भी जानिए

मनावर विधानसभा

कुल मतदाता-2,42,667
पुरुष मतदाता- 1,20,478
महिला मतदाता-1,22,178
अन्य-11
मतदान केंद्र-261