
धार. घरेलू महिलाओं और छोटे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कठपुतली नाट्य के माध्यम से सरल तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राजस्थान से आए कलाकार शहर के मोहल्लों में कठपुतली कला से नाट्य प्रस्तुत करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को अर्जुन कॉलोनी से लगे फड़के मार्ग पर कठपुतली नाट्य के दौरान नाट्य किरदार बद्रीराम और भतीजे के मध्य साफ-सफाई को लेकर संवाद और उसके परिणामों के बारे में बताया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने नाट्य प्रस्तुति के तरीके से खुश होकर तालियां बजाई। बच्चों के लिए कठपुतली नाट्य आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं बच्चों के मां-बाप कठपुतली के किरदारों से स्वच्छता की सीख ले रहे हैं।
सुबह के फेरे में कचरा फेंकने वालों के बने चालान : शुक्रवार सुबह छत्रीपाल क्षेत्र में ओडीएफ अभियान की समीक्षा करने पहुंची सीएमओ मधु सक्सेना ने महिलाओं सहित पुरुषों को भी खुले में शौच जाने से रोका। इस दौरान सड़क पर कचरा फेंकने वाले कुछ लोगों पर अर्थदंड भी लगाया गया। नपा की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। सड़क के कबाड़ों पर जब्ती कार्रवाई : शुक्रवार को शहर के अनेकों इलाकों से सड़कों पर पड़े कबाड़ा सामान, कबाड़ा वाहनों को जब्ती की कार्रवाई की गई।
सर्वेक्षण के तहत डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया देखने के लिए डीडी आए थे। व्यापारियों के साथ बैठक हुई है। सभी ने शहर साफ रखने में सहयोग देने का वादा किया है। यह निरंतर प्रक्रिया है। धार का नाम स्मार्ट मिनी सिटी में दर्ज कराया जाएगा। नगरपालिका संसाधनों की व्यवस्था कर सकती है। सड़क पर कचरा फेंकने से अब लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि हम डोर-टू-डोर कचरा भी संग्रहित कर रहे हैं।
डॉ मधु सक्सेना, सीएमओ नपा धार
दो पक्षों में विवाद
धामनोद. आदर्श ग्राम बिखरौन में गुरुवार की देर शाम को डायन कहकर बुलाने की बात पर दो महिला पक्षों में जमकर विवाद हुआ। यह घटना ग्राम बिखरौन में घटित हुआ, जिसमें सास सुमनबाई पति कालू व उसकी बहु सोनूबाई पति गणेश ने घर के सामने से गुजर रही कडवीबाई पटेल को डायन बताकर जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने थाना धामनोद पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सास-बहु पर खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्व किया।
Published on:
16 Dec 2017 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
