20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गिरता है गंगा महादेव का दूधिया झरना, पांडवों से जुड़ा है इस स्थान का नाम

ट्रेवल एक्सपीरियस : पहाड़ी पर उत्तरमुखी शिवलिंग दूधिया झरना बनाता है इस जगह को बेहद खास।

2 min read
Google source verification
News

यहां गिरता है गंगा महादेव का दूधिया झरना, पांडवों से जुड़ा है इस स्थान का नाम

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले का गंगा महादेव झरना बहुत सुंदर है। यह दूधिया झरना है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रोजाना लोगों की बड़ी संख्या पहुंचती है। ये झरना 50 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता है। ये गंगा महादेव पर्यटक स्थल के साथ धार्मिक स्थल के नाम से भी विख्यात है।

बताया जाता है कि, यहां हजारों वर्ष पहले पांडवों ने गंगा-महादेव की गुफा में कुछ दिन रुककर विश्राम भी किया था, जब से इस स्थान को पांडव कालीन गुफा भी कहा जाता है। धार मुख्यालय से 13 किमी दूर इस स्थान को गंगा महादेव पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाता है। यहां पहाड़ों पर उत्तरमुखी शिवलिंग भी है। ये पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है।

यह भी पढ़ें- पराली जलाने में दूसरे नंबर पर है ये राज्य, लेकिन सिस्टम सुधारते ही घटनाओं में 24% की कमी


पथरीले पहाड़ की बदल गई सूरत

गंगा महादेव तीर्थ पूर्व वर्षो में बंजर पहाड़ था। स्थानीय सुल्तानपुर ग्राम पंचायत ने मनरेगा योजना से एक वर्ष में पथरीले पहाड़ की सूरत बदल दी है। पथरीले पहाड़ को पहले उपजाऊ बनाया गया, फिर इसमें 5 हजार से अधिक पौधरोपण किया गया। यह पौधे अब वृक्ष के रूप में बदल रहे हैं और पहाड़ों पर केवल हरियाली है।


पहाड़ों के बीच बसा उत्तरमुखी प्राचीन शिवलिंग

गंगा महादेव पर्यटक स्थल के साथ धार्मिक स्थल के नाम से विख्यात इस स्थान पर उत्तरमुखी प्राचीन शिवलिंग पहाड़ों के बीच स्थित है। इस शिवलिंग की स्थापना द्वापर काल में हुई थी। यहां पूरे सावन के माह में श्रदालुओं समेत कावड़ यात्री जल अभिषेक करते हैं और शिव रात्रि के दिन यहां भव्य मेला भी लगाया जाता है, जिसमें ग्रामीण जन एवं दर्शनार्थी दूर-दूर से शिव दर्शन एवं मेले का लुत्फ उठाने आते हैं। तिरला विकासखंड के सुल्तानपुर गांव में यह मंदिर है, जो काफी प्रसिद्ध है। बहुत आकर्षक प्राकृतिक स्थल होने के चलते लोग यहां पिकनिक मनाने भी आते हैं। गंगा महादेव धार से लगभग 15 किमी दूर स्थित है।

यह भी पढ़ें- मलखंभ ने दिलाई पहचान, गरीब घर की बेटियों की बड़ी उड़ान


बारिश के दिनों में जाना सबसे बेहतर

मध्य प्रदेश के इंदौर से पढ़ाई कर रही छात्रा तोषिबा सिंगौर ने यहां जाने का एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया कि, 'कुछ दिन पहले ही मैं अपने दोस्तों के साथ गंगा महादेव झरने को देखने गई थी। झरने के पानी हम पैर डालकर बैठे और यहां खूब एंजॉय किया। बारिश के दिनों में जाने का यहां अलग ही मजा है, क्योंकि इन दिनों झरना काफी सुंदर और तेज धार में होता है। साथ ही, हमें यहां पहुंचकर पुरानी संस्कृति एवं हस्तलिपी को जानने का भी मौका मिलता है।

गौशाला में गायों की मौत, भूख-प्यास से मौत का आरोप, देखें Video