
करोडों का मॉडल स्कूल हो रहा जीर्णशीर्ण
कुक्षी.
शिक्षा के क्षेत्र में करोडों का माडल स्कूल जीर्णशीर्ण हो गया है। तहसील मुख्यालय के बावजूद यहां स्थिति ठीक नहीं है। ग्राम कापसी के कापसीपूरा में करोडों रुपए की लागत से मॉडल स्कूल का भवन बनाया गया।यह भवन अभी दस वर्ष भी नहीं हुए और जर्जर अवस्था में पहुंचने लगा है । दीवारों से प्लास्टर उखडकर जगह जगह गिरने लगा है तो नींव से उठाए गए कलम भी फट रहे है ऐसे में भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे है कि आखिर निर्माण के तीन.चार वर्षों तक तो भवन का कोई उपयोग ही नहीं हुआ । स्कूल लगी ही नहीं और अब जब इस भवन में मॉडल स्कूल की कक्षाएं लगने लगी है तब भवन जहां.तहां से जीर्ण शीर्ण होने लगा है।
कुक्षी नगर से पांच किलो मीटर से अधिक दूरी पर एवं कवडिया खेडा की मुख्य सड़क से दो किलो मीटर कच्चे मार्ग से अंदर मॉडल स्कूल भवन पीआईयू लोकनिर्माण विभाग धार द्वारा 2 करोड 97 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2016 में पूर्ण करवाया गया है। इस भवन का निर्माण खरगोन की मोयर्स भगवती देवी कंट्रक्शन द्वारा किया गया। पांच वर्ष तक भवन के रख रखाव की जिम्मेदारी कंट्रक्शन कम्पनी की रहती है तो फिर वर्ष 2016 में पूर्ण हुए करोडों रुपए की लागत के इस भवन निर्माण की अब जिम्मेदारी किसकी रहेगी। भवन की यह स्थिति वहां पढाने वाले शिक्षकों के अनुसार बीते तीन वर्षों से धीरे.धीरे हो रही है।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि करोडों रुपए खर्च करने वाला विभाग ने इस भवन की ओर से अपनी आंखें क्यों मूंद रखी है ।
घटिया मटेरियल का उपयोग किया
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि करोडों की लागत की मॉडल स्कूल के कालम की सीमेंट छूट रही है। दीवारों के प्लास्टर भरभराकर गिर रहा है। टॉयलेट का दरवाजा हल्का लगा होने से टूट गया है। रैंप पर लगी टाइल्स टूट गई है मुख्य दरवाजे के पास दीवाल का एक हिस्सा गिर गया है तो फिर इस करोडों रुपए के भवन निर्माण में इसके अधिकारियों और उप यंत्रियों ने ध्यान नहीं दिया।
Published on:
13 Jan 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
