19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election 2023 : प्रचार से लेकर मतदान तक मिली 1500 शिकायतें, अब अफसरों की बढ़ी माथापच्ची

आचार संहिता उल्लंघन की जगह कर्मचारियों के ट्रांसफर और व्यक्तिगत तौर पर की गई शिकायतें ज्यादा.....

2 min read
Google source verification

धार

image

Astha Awasthi

Nov 24, 2023

new_project.jpg

mp assembly election

धार। चुनाव में आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने और कानून व्यवस्था के हिसाब से निर्वाचन विभाग द्वारा सख्ती बरती गई। इसमें आम लोगों की शिकायतों के निराकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुनवाई के लिए टीम गठित की गई थी। इस अवधि में आचार संहिता उल्लंघन से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर से जुड़ी शिकायतें अधिक प्राप्त हुई।

इनमें मनरेगा में सड़क निर्माण, आवास और आयुष्मान योजना और शहरी क्षेत्रों में नाली और वार्डों में गंदगी और सड़क की समस्या को लेकर ढेरों शिकायतें सी-विजिल एप सहित ऑनलाइन कंट्रोल रूम पर पहुंची। इससे अफसरों की माथापच्ची बढ़ गई और अधिकारी चक्करघिनी होते रहे।

चुनाव में आचार संहित लागू होने से लेकर मतदान अवधि के बीच 1571 शिकायतें दर्ज हुई। अफसरों का दावा है कि इन सभी का निराकरण निश्चित समय अवधि में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार चुनाव में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने मनावर सहित गंधवानी विधानसभा में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लाखों की अवैध शराब भी जब्त हुई। शराब बटने से चुनाव प्रभावित हो सकता था। जिसमें कही-कही ने अफसरों की जागरुकता काम आई।

प्रत्येक विस में शिकायत शाखा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा में शिकायत शाखा और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया था। इसमें 30 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। जिन्होंने चौबीस घंटे अलग-अलग पाली में काम करते हुए प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया।

पार्टी का घोषणा पत्र वाट्सअप पर डाला

सी-विजिल एप के माध्यम से पहली बार शिकायतों का निराकरण किया गया। इस एप पर 290 शिकायतें मिली। नोडल अधिकारी सुभाष जैन के अनुसार एप के माध्यम से शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन से शिकायत सुनी गई। इसमें गंधवानी क्षेत्र के एक स्कूल प्राचार्य द्वारा पार्टी के घोषणा पत्र को वाट्सअप पर डालकर प्रचारित किया। जिन्हें तत्काल प्रभाव से मूल स्थान से हटाकर जनजाति विकास विभाग में अटैच किया।