MP News: धार जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। लोगों में पुलिस का कोई खौफ नजर नही आता। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से सामुहिक मारपीट की लगातार कई घटनाएं सामने आ रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई एकदम शून्य है। 13 जून को जिले के टांडा थाना क्षेत्र में जोबट खट्टाली से इंदौर की ओर जा रही यात्री बस के चालक के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। इस घटना में बस चालको को गंभीर चोट आई है।