7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे छापा मारती है पुलिस, देखिए रेड का LIVE VIDEO

MP NEWS: धड़धड़ाते हुए खंडहर में घुसी पुलिस अंदर बन रहा था मौत का सामान..।

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Dec 20, 2024

police raid

MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवैध हथियार बनाने की ये फैक्ट्री एक खंडहर में चल रही थी जिस पर पुलिस ने रेड मारी तो तीन सिकलीगर अवैध हथियार बनाते हुए पकड़ाए हैं। अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें धड़धड़ाते हुए पुलिसकर्मी अंदर जाते दिख रहे हैं और अंदर कुछ लोग हथियार बनाते नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो-

मनावर थाना इलाके के बाकानेर में गुरुद्वारे के पीछे नाले के पास पुराने खंडहर वाले मकान में अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मनावर और बाकानेर पुलिस की टीम ने वहां पर रेड मारी तो तीन सिकलीगर अवैध हथियार बनाते हुए मिले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 12 बोर के 15 देशी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल, दो मैग्जीन सहित दो जिंदा कारतूस व अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल सामग्री जब्त हुई है। मौके से बारुद सहित केमिकल व पाउडर भी मिला है जिसका इस्तेमाला विस्फोटक सामग्री तैयार करने में होता है।


यह भी पढ़ें- सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये


शुक्रवार को एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाकानेर में अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल और टीआई ईश्वरसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान आरोपी राहुल पंजाबी, जगतसिंह भाटिया और अजय सिंह सिकलीगर तीनों निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से राहुल पंजाबी गिरोह का मास्टरमाइंड है जो दूसरी बार अवैध हथियार बनाते पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- कार के गेट खुलते ही गिरने लगीं नोटों की गड्डियां और सोने के बिस्किट ! 'खजाने' का मालिक कौन ?