17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुद्राक्ष-बिल्वपत्र वितरण पर बड़ा फैसला- दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगी पं. प्रदीप मिश्रा की कथा

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा आज से शुरू हो गई है, 28 मार्च तक चलने वाली ये कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी.

2 min read
Google source verification
rudr.jpg

धार/कोद. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा आज से शुरू हो गई है, 28 मार्च तक चलने वाली ये कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी, इस कथा में आनेवाले श्रद्धालुओं को गर्मी नहीं लगे इसलिए पूरे पांडाल में कूलर और पंखे लगाए गए हैं, वहीं दूर बैठे लोगों को भी कथा का आनंद आए, इसलिए एलसीडी टीवी लगाए गए हैं। कथा के दौरान रुद्राक्ष और बिल्वपत्र वितरण पर भी बड़ा फैसला लिया गया है।

पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा शुक्रवार को शुरू हो गई है, कथा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था है, कथा के दौरान भगदड़ या किसी अन्य प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसलिए प्रशासन ने रुद्राक्ष और बिल्वपत्र वितरण नहीं करने की बात कही है, इसी के साथ पंडित मिश्रा भी आमजन के बीच नहीं आएंगे।

कोटेश्वर धाम में पंचपुष्प शिव महापुराण कथा की व्यवस्था देखने पहुंचे एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस बल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही समिति पदाधिकारियों को आयोजन के दौरान किसी भी तरह के निशुल्क रुद्राक्ष, बिल्वपत्र वितरण या अन्य कोई धार्मिक सामग्री का वितरण ना करने एवं कथावाचक पंडित मिश्रा की मौजूदगी आमजन के बीच ना होने की बात कही।

शिव महापुराण कथा शुक्रवार से प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। आयोजक शरद सिंह सिसौदिया ने बताया कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंच 3 हजार दौ सौ वर्ग फीट आकार एवं 5 फीट ऊंचाई का रहेगा। पूरे पंडाल में एलसीडी टीवी, गर्मी से निजात के लिए कूलर एवं छत पंखा की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना तैयार रहें, कल से घर-घर जाकर भराएंगे फार्म, जानें जरूरी बातें