
24 मार्च से शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा
धार. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के मुखारबिंद से संगीतयम श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। 24 मार्च से प्रारंभ होने वाली कथा 28 मार्च तक चलेगी, इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुुंचेंगे। कोटेश्वर धाम में शिव का मंदिर है, इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर कथा का आयोजन होने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, कथा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, इस कारण तैयारियां भी अंतिम दौर में चल रही है।
कोटेश्वरधाम में 24 से 28 मार्च तक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण कथा सुनाएंगे। इसमें पांडे परिवार की बड़ी भूमिका रहेगी। दुख इस बात का है कि आज वह हमारे बीच में नहीं है परंतु उनकी स्मृति में आयोजित कथा में उनकी जीवटता हर जगह झलकती है। नारी शक्ति की उपस्थिति बता रही है कि शिव पुराण कथा को लेकर इनका उत्साह चरम पर है।
यह बात शिव महापुराण कथा आयोजक शरदसिंह सिसौदिया ने कथा के निमित्त निमंत्रण पत्र वितरण अवसर पर व्यक्त किए। निजी गार्डन में हुई बैठक में अमन पांडे, संतोष पेंटर, कोहिनूर मंसूरी, प्रीति शुक्ला, मंगला शर्मा, उर्मिला कौशल समेत स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प हार से स्वागत किया। समाजसेवी दिनेश रघुवंशी ने कहा कि हमारे क्षेत्र व जिले के लिए गौरव की बात है कि कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा हमें रूबरू सुनने को मिलने जा रही है। हम सभी आमजन को सहभागी बनकर आगंतुकों की सेवा लाभ के साथ कथा श्रवण लाभ लेना है।
सचिन पांडे व रमेश सांखला ने भी संबोधित किया। संचालन राजेन्द्र जाट ने किया। मंगलवार को करौदा की धाकड़ धर्मशाला, कड़ोद खुर्द के पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक हुई। इसमें गजेंद्रसिंह बेराड़िया, भानुप्रतापसिंह डोडिया, उपसरपंच सत्यनारायण जाट, सुभाष रघुवंशी, सागरसिंह चावड़ा आदि ने सहयोग देने की बात कही। कथा को लेकर बैठक नीलकंठ महादेव मंदिर गरडावद में भी हुई। जहां विक्रमसिंह पटेल, पंकज पंवार, समरथसिंह दांगी, रामसिंह मकवाना, परसराम खोंचर, मुकेश भांकर मौजूद रहे। यह जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया ने दी।
Published on:
17 Mar 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
