13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्राला-कार की भिड़ंत, 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी पिकअप, दो की मौत

धार में हुए हादसे में कई लोग गंभीर, इधर गुना में बस पलटने से 50 लोग जख्मी

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Oct 24, 2022

dhar_pickup_aaccident.png

हादसे में कई लोग गंभीर

धार. त्योहार में मध्यप्रदेश में एक के बाद एक कई गंभीर हादसे हो रहे हैं जोकि जानलेवा भी साबित हुए हैं. ऐसा ही एक हादसा राऊ खलघाट फोरलेन पर हुआ जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 34 लोग घायल भी हो गए जिसमें 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गणपति घाट पर रविवार सुबह यह हादसा हुआ. दूसरी ओर सूरत से कानपुर का रही मजदूरों से भरी बस गुना जिले में पलट गई। इसमें यूपी के 50 मजदूर घायल हो गए।

धार पुलिस ने बताया कि राऊ खलघाट फोरलेन पर सुबह करीब 10 बजे घाट उतरने के दौरान एक ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। ट्राला आगे चल रही कार में जा घुसा। इसी बीच बेकाबू पिकअप कार से टकराकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। पिकअप गिरते ही उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को धामनोद अस्पताल भेजा।

पिकअप सवार धार के बंजारी गांव के रहने वाले थे। वे अस्थि विसर्जन करने महेश्वर जा रहे थे।

इनकी हुई मौत
हादसे में 52 साल के सुंदरलाल पिता अंबाराम निवासी बंजारी.नालछा और 58 साल के भेरूसिंह पिता फरफूंद दूधी मुंडला की मौत हुई। 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. जांच के बाद हादसे के असल कारण सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.