
Ahmedabad news : ११०० एकड़ जमीन में घुसा पानी, तम्बाकू व धान की फसल को नुकसान
- अभाविष ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
धार.
बीएससी फस्र्ट ईयर में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने और एटीकेटी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य व बीएससी फस्र्ट ईयर के छात्र कॉलेज परिसर पहुंचे। यहां पर प्रोफेसर डॉ इंजू खान को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बीएससी फस्र्ट ईयर का रिजल्ट घोषित हुआ है। इसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं को फेल किया गया। इससे पहले भी कई बार कॉपियों में नंबर ही नहीं चढ़ाए गए, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। विद्यार्थियों की कॉपियां भी ठीक से चेक नहीं की गई। कई विद्यार्थी ऐसे भी जिन्हें 1 या फिर 2 नंबर के लिए रोक दिया है। इसमें कुछ छात्रों को एटीकेटी भी मिली है। परिषद का अनुरोध है कि बीएससी फस्र्ट ईयर की कॉपियों को पुन चेक करवाया जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर अभाविप के कपिल चौधरी, इकाई अध्यक्ष महेश मोड, मंत्री शिवराम अलावा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
17 Sept 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
