8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhar Breaking-पुलिस अभिरक्षा में चलती गाड़ी से कूदा दुष्कर्म का आरोपी, एक्सीडेंट में मौत

धामनोद के समीप एबी रोड बायपास की घटना, गंभीर हालत में इंदौर किया था रेफर, देर रात एमव्हाय में हुई मौत

2 min read
Google source verification

धार

image

Hemant Jat

Feb 16, 2024

Rape accused jumped from moving vehicle police custody, died accident

मृतक आरोपी संतोष

धार/धामनोद.
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धरमपुरी पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था। जिसे गुरुवार को पुलिस पकड़कर ला रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने चलती गाड़ी से बैठे आरक्षक को धक्का देकर नीचे छलांग लगा दी। इसमें हादसे में गंभीर रूप से घायल आरोपी की देर रात मौत हो गई। यह घटना धामनोद के समीप एबी रोड बायपास पर हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष पिता सकुरिया निवासी तितलिपुरा मांडू का रहने वाला था। जिसकी मौत एक्सीडेंट में हुई है। जिसके विरुद्ध धरमपुरी थाने में पाक्सो एक्ट सहित नााबलिग से दुष्कर्म का केस दर्ज था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इंदौर के चंदनगर में देखा गया। जिसे पकडऩे के लिए धरमपुरी थाने से एक टीम भेजी गई थी। धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि मई २०२३ में आरोपी के विरुद्ध धरमपुरी थाने में अपराध दर्ज हुआ था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे गुरुवार को पुलिस ने अरस्ेट किया था।

चलती गाड़ी से कूदा, टकराने से हुआ घायल

आरोपी को जब पुलिस पकड़कर वापस धरमपुरी ला रही थी, तभी उसने भागने की नीयत से चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। गाड़ी से कूदते ही वह पुलिस वैन से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वैसेे ही पुलिसकर्मी उसे धामनोद के सरकारी दवाखाने लेकर पहुंचे। यहां गंभीर होने पर इंदौर एमव्हाय हॉस्पिटल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान देर रात आरोपी की मौत हो गई। मृतक आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा, न्यायिक जांच के आदेश

घटना संज्ञान में आने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौका स्थल पर पहुंचे और बायपास पर ढाबा संचालक व अन्य दुकानदारों से घटना को लेकर बातचीत की। मामले में एसपी ने डीजी इंदौर से चर्चा कर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, ताकि घटना का वास्वितक कारण पता चल सके। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस पर आरोप भी लगाए हैं।