scriptफर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज में हेराफेरी कर अपात्र ने हथिया ली नौकरी | Rigging of fake certificates and documents | Patrika News
धार

फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज में हेराफेरी कर अपात्र ने हथिया ली नौकरी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाए

धारSep 17, 2018 / 01:06 am

amit mandloi

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाए

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाए

अमझेरा. समीपी गांव बलेड़ी की सरपंच पुनी बाई सीताराम इमल्यार व ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। थाने पर आवेदन देकर इन्होंने नौकरी हथियाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज में हेराफेरी की शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी।
आवेदन में बताया कि बिड़ भोपावर निवासी कविता पति सुनील डावर ने नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा कर नकली प्रमाण पत्र का सहारा लिया। आवेदन में अफसरों पर भी सांठगांठ का आरोप लगाया गया। सरपंच कई महीनों से नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत कलेक्टर, एसपी, जिला परियोजना अधिकारी, अमझेरा टीआई व अन्य विभागों को पत्र द्वारा कर रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई? आवेदन के साथ ग्रामीणों व सरपंच में फर्जी हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र की प्रतिलिुप भी लगाई। इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता के पति सुनील का कहना है कि हमने नियुुक्त के समय विभाग को जांच प्रामण पत्र दिया है। इस पर हमने घर जा कर सरपंच पुनी बाई के हस्ताक्षर करवाए। इसके अलावा प्रमाण पत्र पर जनपद सदस्य मनोरमा तथा उप सरपंच आशाबाई की मुहर सहित हस्ताक्षर भी है। सरपंच हम पर गलत आरोप लगा रही हैं।
नियुक्ति नियमानुसार
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति कमेटी द्वारा नियमानुसार की गई है। फर्जीवाड़े जैसी कोई बात नहीं है।
भारती डांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग धार
मेरे कार्यकाल में कविता पति सुनील को बलेड़ी का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। कविता मूल रूप से बीड़ भोपावर की रहने वाली है। नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा कर नकली जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। ग्रामीणों के साथ अमझेरा थाने पर फर्जी प्रमाण पत्र की जांच के लिए आवेदन सौंपा है।
पुनी बाई सीताराम ईमल्यार, सरपंच ग्राम बलेडी
————

नहर मार्ग पर मिला शव

टवलाई रविवार सुबह 8 बजे लुन्हेरा-बाकानेर नहर मार्ग पर वेस्ता (४५) पिता मडीया निवासी लुन्हेरा बुजुर्ग मुजाल्दा मृत अवस्था में मिला। धरमपुरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी अस्पताल भेजा। बाद में पुलिस विभाग की फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की मृतक की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी धरमपुरी सुरेश म्हाले का कहना है कि आसपास के लोगों पूछताछ चल रही है।

Home / Dhar / फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज में हेराफेरी कर अपात्र ने हथिया ली नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो