13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांडू: जहाज महल की छत पर सेल्‍फी लेते समय हादसा, 30 फीट जमीन पर गिरी स्कूली छात्रा

खंडवा जिले की स्कूली छात्राएं मांडू घूमने आई थी, शनिवार दोपहर में हो गया यह हादसा...।

2 min read
Google source verification

धार

image

Manish Geete

Jan 30, 2021

jahaz-mahal.jpg

धार। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू के जहाज महल में शनिवार को एक स्कूली छात्रा सेल्फी लेते समय 30 फीट ऊंचाई से गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब कई छात्राएं महल की दीवार के नजदीक खड़े होकर तस्वीरें खिंचा रही थी। इस घटना के बाद सभी स्कूली छात्राएं दहशत में हैं। गौरतलब है कि सभी य़ात्राएं स्कूली की तरफ से भ्रमण पर आई थी।

मांडू के ऐतिहासिक जहाज महल की दीवार पर तस्वीरें खिंचाना एक छात्रा को महंगा पड़ गया। उसका संतुलन बिगड़ गया और वो 30 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर गई। जमीन पर पत्थर होने के कारण उसके सिर, चेहरे, पेट और पैरों में गंभीर चोंट आई है। छात्रा के गंभीर रूप से घायल होने की खबर लगते ही आसपास के लोग दोड़कर आे और उसे मांडू के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को धार के जिला अस्पताल रेफर किया है।

अद्भुत है मांडू का जहाज महल, खूबसूरती पर फिदा है फिल्मी दुनिया

शनिवार को खंडवा जिले के कोदड़ गांव स्थित सेंट अन्ना स्कूल की छात्राओं से भरी एक बस मांडू घूमने आए थे। बच्चों के साथ शिक्षक भी थे। सभी लोग जब दोपहर को जहाज महल का भ्रमण कर रहे थे, तभी सेल्फी लेने के दौरान छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर पड़ी। बताया जाता है कि इस ट्रिप में करीब 19 छात्राएं आई थीं। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि जब सभी पर्यटक फोटोग्राफी कर रहे थे, तभी 19 साल की महिमा पुत्री गजानंद पटेल जहाज महल की छत पर सेल्फी ले रही थी। दीवार के करीब होने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास हुई।

घटना की जानकारी लगते हैं पुरातत्व विभाग के संरक्षण सहायक प्रशांत पाटणकर भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां पर्यटक सेल्फी के कारण खतरनाक स्थानों पर पहुंच जाते हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्ड तोलाराम पटेल ने करीब चार बार छात्राओं को रेलिंग के पास से हटने कोकहा था, लेकिन वो नहीं मानी, जिसके बाद दुर्घटना हो गई।

इधर, मांडू पुलिस के एसआई त्रिलोक बोरासी के मुताबिक छात्रा को धार जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक सूचना मिली थी कि छात्रा सेल्फी लेने के दौरान नीचे गिरी है। स्वास्थ्य केंद्र की डा. चांदनी के मुताबिक लड़की को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति काफी नाजुक है।