
धामनोद. जिले की महेश्वर रोड स्थित इंग्लिश माध्यमिक शाला शिक्षक विहिन संचालित हो रही है। दरअसल युक्तिकरण नहीं होने से ब्लॉक की कई स्कूलों में क्षमता से अधिक शिक्षक हैं तो कहीं स्कूलों में शिक्षकों के लाले पड़ रहे हैं। इंग्लिश माध्यमिक शाला में वर्तमान में दो अतिथि शिक्षकों में से एक बीमारी के चलते शिक्षा नहीं दे पा रहा। ऐसे में शासन की शिक्षा के क्षेत्र में यह अनुकरणीय पहल प्रभावित हो रही है। इंग्लिश प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल और भी कई समस्याओं से जूझ रहा है।
दरअसल प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल एक ही भवन में संचालित हो रहे हैं। जबकि नए भवन के लिए 14 लाख रुपए की राशि नप के खाते में लंबें समय से पड़ी है। ऐसे में एक कमरे में दो-दो कक्षा को संचालित करना पड़ रहा हैं। ज्ञात हो कि प्रायमरी स्कूल में 121 व मीडिल में 104 बच्चों पर महज पांच कक्ष ही हैं। ऐसे में 8 कक्षाएं पांच कक्षों में संचालित करनी पड़ रही हैं।
इधर प्रायमरी स्कूल में भी तीन शिक्षक ही मौजूद हैं, जबकि 2 शिक्षकों की नितांत आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड स्थित प्रायमरी स्कूल में क्षमता से अधिक शिक्षक हैं, मगर ट्रायवल क्षेत्र में युक्तिकरण की प्रक्रिया नहीं होने से उन्हें नहीं भेजा सकता। जबकि विभागीय क्षेत्र में युक्तिकरण का कार्य हो चुका है।
समस्याओं के बीच सफल संचालन
प्रायमरी स्कूल के प्रधान पाठक दिनेश सोनी ने बताया कि विद्युत संयोजन और पेयजल की भी बड़ी समस्या है। परिसर में लगा हैंडपंप आए दिन खराब होता रहता है। ऐसे में स्कूल के लिए पेयजल लाइन की जरुरत हैं, जबकि विद्युत संयोजन के लिए भी कई बार प्रयास कर चुके हैं। स्कूल के छात्र-छात्राओं में अनुशासन नजर आया, जिसकी वजह साफ थी कि वहां शिक्षकों का भरपूर मेहनत में शिक्षक सोनी का प्रयास दिखा। इधर नप प्रभारी सीएमओ दीपक चौरे ने बताया कि स्कूल के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया हो चुकी हैं, जल्द ही स्कूल बिल्डिंग का कार्य शुरू होगा। इधर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि रिक्त पदों की संख्या ऑनलाइन आ चुकी है। जल्द ही निराकरण होगा। इच्छुक शिक्षक आवेदन भी कर सकता है।
Published on:
15 Dec 2017 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
