5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों का जलवा : नाचते गाते निकली शोभा यात्रा, लगी लोगों की भीड़, देखें वीडियो

-गलियों में किन्नरों का जलवा-नाचते गाते निकली शोभायात्रा-सम्मेलन में देशभर के किन्नर हुए शामिल-देश की खुशहाली की मांगी दुआ

less than 1 minute read
Google source verification
News

किन्नरों का जलवा : नाचते गाते निकली शोभा यात्रा, लगी लोगों की भीड़, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाले धामनोद में गुरुवार को किन्नरों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डीजे और धमाल की फिल्मी धुनों पर सड़कों पर ठुमके लगाते हुए किन्नरों ने शहर की सड़कों और गलियों में अपना जलवा बिखेरा। कास बात ये है कि, यहां आए किन्नरों का डांस देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शहरभर में अब किन्नरों के इस डांस और उनकी सुंदरता की चर्चा की जा रही है।

किन्नरों की यात्रा शहर के जिन जिन इलाको से गुजरा वहां कुछ देर के लिए मानो यातायात ही थम गई हो। लोगों की भीड़ किन्नरों के डांस को देखने के लिए रुक गए। किन्नरों के डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से पहले अलर्ट पर सरकार, ये है मध्य प्रदेश की तैयारी


वायरल हो रहा किन्नरों के डांस की वीडियो

मौका था नगर में विगत दिवस से चल रहे आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का, जहां गुरुवार के दिन को निकली शोभायात्रा में देशभर से सेकड़ों की संख्या में किन्नर यात्रा में शामिल होने धामनोद पहुंचे। दोपहर 12 बजे जनता जिनिंग से शोभायात्रा निकली जो पुराने बस स्टैंड से होते हुए देवी जी के मंदिर तक पहुंची। इस शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग किन्नरों का डांस देखने और साथ ही साथ उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी उमड़ पड़े।

यह भी पढ़ें- महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें