
किन्नरों का जलवा : नाचते गाते निकली शोभा यात्रा, लगी लोगों की भीड़, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाले धामनोद में गुरुवार को किन्नरों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डीजे और धमाल की फिल्मी धुनों पर सड़कों पर ठुमके लगाते हुए किन्नरों ने शहर की सड़कों और गलियों में अपना जलवा बिखेरा। कास बात ये है कि, यहां आए किन्नरों का डांस देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शहरभर में अब किन्नरों के इस डांस और उनकी सुंदरता की चर्चा की जा रही है।
किन्नरों की यात्रा शहर के जिन जिन इलाको से गुजरा वहां कुछ देर के लिए मानो यातायात ही थम गई हो। लोगों की भीड़ किन्नरों के डांस को देखने के लिए रुक गए। किन्नरों के डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहे हैं।
वायरल हो रहा किन्नरों के डांस की वीडियो
मौका था नगर में विगत दिवस से चल रहे आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का, जहां गुरुवार के दिन को निकली शोभायात्रा में देशभर से सेकड़ों की संख्या में किन्नर यात्रा में शामिल होने धामनोद पहुंचे। दोपहर 12 बजे जनता जिनिंग से शोभायात्रा निकली जो पुराने बस स्टैंड से होते हुए देवी जी के मंदिर तक पहुंची। इस शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग किन्नरों का डांस देखने और साथ ही साथ उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी उमड़ पड़े।
Updated on:
23 Dec 2022 06:12 pm
Published on:
23 Dec 2022 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
