27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO आज निकाले अपने शहर की पुरा धरोहर को सुंदर करने के लिए समय तो आए लालबाग सुबह सात बजे

आज किया जाएगा लालबाग स्थित बावड़ी में श्रमदान

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

May 06, 2023

VIDEO आज निकाले अपने शहर की पुरा धरोहर को सुंदर करने के लिए समय तो आए लालबाग सुबह सात बजे

VIDEO आज निकाले अपने शहर की पुरा धरोहर को सुंदर करने के लिए समय तो आए लालबाग सुबह सात बजे

पत्रिका अमृतजलम-स्वच्छ जलधारा अभियान

-7 मई से 5 जून तक चलाया जाएगा अभियान
धार.

भारतीय समाज प्रकृति पूजक है। जल, जमीन, जंगल ये सभी हमारे सामाजिक जीवन के अभिन्न अंग है। वर्तमान में पर्यावरण के साथ मनुष्यों के द्वारा खिलवाड़ का परिणाम हम आज देख रहे है। किंतु अभी भी समय रहते समाज जागरूक हो और सभी का भविष्य सुरक्षित हो।

(वीडियो में देखे बुद्धिजीवियों के संदेश)

स्वच्छ जलधारा अभियान

इस निमित्त नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं व पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर Óस्वच्छ जल धारा अभियानÓ का बीड़ा उठाया है। आयोजन पत्रिका अमृतजलम के तहत होगा। स्वच्छ जलधारा अभियान है।
यह बात शुक्रवार को राहुल अग्रवाल और जसप्रीत सलूजा ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

प्राचीन बावडिय़ों के संरक्षण व स्वच्छता

उन्होंने कहा अभियान में धार नगर की अति प्राचीन बावडिय़ों के संरक्षण व स्वच्छता के लिए 7 मई से 5 जून तक कार्य होगा। अभियान समस्त समाज का अभियान है। इन जल संरचनाओं को सहेजने से हमारा कल सुरक्षित होगा। चरणबद्ध रूप से चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ 7 मई रविवार को सुबह 7 बजे लालबाग स्थित बावड़ी की सफाई से होगा। यहां पर सभी सामाजिक संगठन, समाजजन, नागरिक, अशासकीय संगठन, पर्यावरण प्रेमी आदि अपनी अपनी संस्थाओं के बैनर और सदस्यों के साथ आकर बावड़ी पर श्रमदान करेंगे।

दरअसल नगर के कुएं,बावडियों और तालाबों की संरचनाएं हजारों साल पुरानी है। ऐसी स्थिति में इस अभियान के तहत उनकी सूरत संवारी जाएगी। साथ ही सफाई के बादउनका रंग- रौगंन और बेहतर व्यवस्था का काम नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। शहर को बावडी और तालाबों की नगरी भी कहा जाता है।