
धार. धामनोद थाने में तेनात उपनिरीक्षक सुशील यद॒बंशी की पत्नी को बस में जगह नहीं मिली तो उन्होंने बस ही थाने में खड़ी करा दी। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। हंगामा शुरू हुआ तो एसडीओपी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराते हुए जांच कराने की बात कही।
रक्षाबंधन के त्यौहार चलते अभी बसों में भीड़ चल रही है। इसी के चलते इंदौर जा रही बस में कंडक्टर प्रदीप पाटीदार ने उप निरीक्षक की पत्नी को अन्य सीट पर बिठा दिया। यदुबंशी ने कंडक्टर को महिला सीट पर ही पत्नी को बैठाने की बात कही। कंडक्टर ने कहा, साहब जैसे ही जगह मिलेगीबैठा देंगे। यह सुनते ही यदुवंशी नाराज हो गए। एसपी आदित्यप्रताप सिंह का कहना है कि कंडक्टर ने उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की थी। इसके बाद बस को थाने लाया गया।
एक-दूसरे पर केस दर्ज करने की मांग
कंडक्टर से नाराज यदुवंशी सवारी से भरी बस को ही थाने ले आए। थाने पर एक घंटे तक यात्री परेशान होते रहे।इसी बीच खबर लगते ही धामनोद के सिद्धिविनायक ग्रुप के संचालक संजू चौधरी व अन्य संचालक भी कंडक्टर के समर्थन में थाने पहुंचे और पुलिस के दुर्व्यवहार की आलोचना की। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते रहे।
महिला और बच्चें घंटों होते रहे परेशान
मामला तूल पकड़ता देख एसडीओपी राहुल खरे मौके पर पहुंचे। खरे ने समझाइश देकर मामला शांत कराया और बस को रवाना किया। बस में बैठे बच्चे एवं महिला घंटों परेशान होते रहे। महिलाओं ने बताया कि बस को थाने ले जाने का क्या औचित्य था।
Published on:
17 Aug 2021 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
