16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालीमिर्च चोरी करने वाले गिरोह का फंडाफोड़

पीथमपुर स्थित सेज लालगेट गोडाउन में हुई मसाला चोरी का खुलासा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Aug 12, 2016

Dhar photo

Dhar photo

पीथमपुर. मसाले की कंपनी से 19 बोरी कालीमिर्च चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है। सेक्टर 3 में लालगेट के अंदर सेज में वर्ग वर्फ मसाला कंपनी का गोदाम है। 11 सितंबर 16 को रात 9 से 10 बजे के बीच बदमाशों ने कंपनी के वेयर हाउस क्र. 6 के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोङकर अंदर घुसे और काली मिर्च की 19 बोरियां चुरा ले गए। कंपनी मैनेजर की रिपोर्ट पर पीथमपुर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक धार राजेश हिंगणकर के निर्देश नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर ने टीम गठित की। थाना प्रभारी पीथमपुर मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने वेयर हाउस के गार्ड व पूर्व में कार्यरत रहे गार्ड व कर्मचारियों से पूछताछ की।
तफ्तीश में पुराने गार्ड जितेंद्र यादव निवासी बलिया (उप्र) हाल मुकाम वारिस मंजिल छोटी बगदून से पूछताछ करते उसने अपने साथी इरफान शाह निवासी झोपड़पट्टी बगदून, इस्लाम शाह निवासी बगदुन, आशीष उर्फ नेपाली कुशवाह निवासी बगदून एवं आयशर (एमपी-13-ई-1773) चालक राजेश कुशवाह सांई कॉलोनी बेटमा व उसके साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर चार क्विंंटल 70 किलो काली मिर्च (कीमत करीब 3 लाख रुपए) तथा घटना में प्रयुक्त् आयशर बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इजारदार, उनि बीडी यादव , सउनि आरडी किरार, प्रआर अरविंद भदौरिया, हेमंत, मुकेश, आर् सर्वेश सिंह, विक्रांत , मुकुट , सोनू आमीर, प्रेम , लोकेश, गोविंद, राहुल, पवन, अमित की भमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा उक्त टीम टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें

image