तफ्तीश में पुराने गार्ड जितेंद्र यादव निवासी बलिया (उप्र) हाल मुकाम वारिस मंजिल छोटी बगदून से पूछताछ करते उसने अपने साथी इरफान शाह निवासी झोपड़पट्टी बगदून, इस्लाम शाह निवासी बगदुन, आशीष उर्फ नेपाली कुशवाह निवासी बगदून एवं आयशर (एमपी-13-ई-1773) चालक राजेश कुशवाह सांई कॉलोनी बेटमा व उसके साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर चार क्विंंटल 70 किलो काली मिर्च (कीमत करीब 3 लाख रुपए) तथा घटना में प्रयुक्त् आयशर बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इजारदार, उनि बीडी यादव , सउनि आरडी किरार, प्रआर अरविंद भदौरिया, हेमंत, मुकेश, आर् सर्वेश सिंह, विक्रांत , मुकुट , सोनू आमीर, प्रेम , लोकेश, गोविंद, राहुल, पवन, अमित की भमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा उक्त टीम टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की है।