31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मासूम बेटियों की लाश के साथ मां ने कुएं में गुजारी रात, पढ़ें पूरी खबर

कुएं से आ रही थी रोने की आवाज, लोगों ने देखा तो महिला के साथ निकली दो बच्चियों की लाश...

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jun 07, 2023

dhar.jpg

धार. धार से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कुएं से दो मासूम बच्चियों की लाश मिली है। जिस कुएं में बच्चियों की लाश मिली है उसी में से बच्चियों की मां को भी निकाला गया है। जिसका कहना है कि बेटियां कुएं में गिर गई थीं जिन्हें बचाने के लिए वो कुएं में कूदी थी लेकिन बेटियों को बचा नहीं पाई। रातभर महिला कुएं में ही फंसी रही और सुबह उसे कुएं से बाहर निकाला जा सका। घटना जिले के खंडलई गांव की है।

कुएं से आ रही थी महिला के रोने की आवाज
कुएं से बच्चियों की लाश मिलने की ये दिल दहला देने वाली घटना धार जिले के खंडलई गांव की है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों ही बच्चियों की उम्र 3 और 5 साल है। बताया गया है कि कुएं से किसी महिला के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो एक महिला कुएं में नजर आई। महिला को बाहर निकाला तो उसने बताया कि उसकी दोनों बेटियां भी कुएं में गिर गई हैं। जिसके बाद दोनों मासूम बेटियों के शव कुएं से बाहर निकाले गए और पुलिस को सूचना दी गई।

देखें वीडियो-

मां ने बताई पूरी घटना
बेटियों की लाश के साथ कुएं में रात गुजारने वाली मां ने बताया कि दोनों बेटियां अंकिता और दीया उसके साथ मंगलवार की शाम खेत पर गई थीं। वो खेत में काम कर रही थी तभी बेटियां कुएं में गिर गईं। बेटियों को बचाने के लिए उसने भी कुएं में छलांग लगा दी लेकिन बच्चियां नहीं मिली। कुछ ही देर बाद अंधेरा हो गया और फिर मदद के लिए कोई नहीं आया। रातभर वो कुएं में ही बैठी रही। वहीं बच्चियों के पिता पप्पू ने बताया कि उसने रात में पत्नी व बच्चों की तलाश की थी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला और सुबह उसे घटना का पता चला तो वो मौके पर पहुंचा। पुलिस ने माता-पिता के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो-

Story Loader