धार. नगर निकाय चुनाव के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को जिले के दौरे पर रहे। मनावर में रोड शो सभा के बाद वे धार के लिए साढे तीन बजे हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उनका हेलिकॉप्टर मनावर के देदला में लैंड करना पडा। बाद में वे कार से धार पहुंचे। धार में मोतीबाग चौक में चार बजे उनकी सभा थी।