6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO ये कैसी जन की सुनवाई आए थे समस्या बताने कलेक्टर ने फटकार लगा दी

280 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी काकहना टीकाकरण करने को तैयार मूल काम नहीं करने पर कट रहा वेतन इसे सुधारा जाए

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 21, 2021

VIDEO ये कैसी जन की सुनवाई आए थे समस्या बताने कलेक्टर ने फटकार लगा दी

VIDEO ये कैसी जन की सुनवाई आए थे समस्या बताने कलेक्टर ने फटकार लगा दी

धार.
जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कलेक्टर की जन सुनवाई में समस्या बताने आए थे, लेकिन कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने इन्हें ही फटकार लगा दी। इतना ही नहीं कलेक्टर ने ये तक कह दिया कि मैं आपको निलंबित कर दूंगा। इस बात से तमाम अधिकारी अवाक रह गए। अधिकारियों ने भी ठान लिया कि अगर कार्रवाई हुई तो सभी इस्तीफा सौंप देंगे।

कोविड काल में जिलेभर में 280 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेहतर काम किया। इन लोगों को वर्तमान में टीकाकरण के काम में लगा दिया है। इनका कहना है कि वे लोग टीकाकरण करने के लिएतैयार है,लेकिन मूल काम नहीं करने पर 15 हजार रुपए महीना कट रहा है। आर्थिक नुकसान की बात बताने ये लोग कलेक्टर और सीएमएचओ के पास पहुंचे थे, लेकिन दोनों की ओर से इन्हें संतोषजनक जवाब मिलना तोदूर बातों को ही अनसुना कर फटकार तक लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात से लेकर रात सात बजे तक काम कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के दुरस्थ अंचलों में महिलाओं के काम करने पर उन्हें खतरा रहता है जिस पर कलेक्टर ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया।मंगलवार को कलेक्टर धार में काम करने वालों को सुरक्षा का भरोसा दिलारहे थे उधर गंधवानी में टीकाकरण के लिएगईटीम को ही लूट लिया।