11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या, इतनी सी बात पर 4 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

पुजारी की पीट पीटकर हत्या।

2 min read
Google source verification
News

मंदिर के पुजारी की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या, इतनी सी बात पर 4 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

धार. मध्य प्रदेश के धार में चार बदमाशों ने हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों ने पुजारी और मंदिर के चौकीदार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि, चौकीदार की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ज्ञानपुरा गांव के कड़बान पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में बाबा अरुणदास पिछले 6-7 वर्षों से सेवारत हैं। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे मंदिर के बाहर कुछ आसामाजिक त्तव खड़े थे। बाबा और चौकीदार राहुल से कहा कि, इन युवकों से मंदिर के बाहर इस तरह खड़े रहने का कारण पूछें। चौकीदार ने बाहर आकर युवकों से खड़े रहने की वजह पूछी, तो आरोपी भड़क उठे। यही नहीं, उन्होंने चौकीदार ही नहीं, बल्कि मंदिर के अंदर मौजूद बाबा पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- पहाड़ी धसकने से भारी-भरकम चट्टान सड़क पर गिरी, बाल-बाल बचे मार्ग से गुजरने वाले वाहन


शिव मंदिर के पुजारी लेकर पहुंचे अस्पताल

घटना में बाबा को बुरी तरह घायल हो गए। जैसे तैसे मंदिर के चौकीदार ने खुद को बचाते हुए भागकर इसकी जानकारी नजदीक के शिव मंदिर के पुजारियों की दी। पुजारी बाबा को गंभीर हालत में धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, इलाज शुरु होने तक बाबा ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने घायल चौकीदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार

बता दें कि, मंदिर के पुजारी बाबा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस द्वारा उनके परिजन को भी हत्या की सूचना दे दी गई है। टीआई रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि, टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से जुड़े सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कच्ची सड़क बनी मुसीबत, घायलों को खाट पर ले जाना पड़ता है अस्पताल - देखें Video