
खाद की किल्लत के बीच चोरी : गोडाउन का शटर तोड़कर बोरियां लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक तरफ तो किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सूबे के धार जिले में खाद की चोरी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, धार के राजोद थाना इलाके में आने वाले राजोद में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के गोडाउन से खाद की बोरिया चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात राजोद की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के खाद भरे गोडाउन से अज्ञात चोर खाद की चोरी करके फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि, सोसाइटी के गोडाउन से शातिर चोरों ने चोरी से पहले विभिन्न महंगे खाद की बोरियों के बीच में चीरा लगा कर चेक किया, इसके बाद वो केवल यूरिया खाद की बारीक दाने वाली 24 बोरियां खाद चुरा कर ले गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ले जाने के हिसाब की बोरियों को पहले तो चोरों ने गोडाउन से घसीट कर बाहर निकाला, जिसके निशान मिले हैं। वही, चोरी की घटना की जानकारी सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा राजोद थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसआई कैलाश चौहान सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया और मामले में जांच शुरु की।
सिर्फ यूरिया की बोरियां ही ले गए हैं चोर
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, अज्ञात चोर सिर्फ यूरिया खाद की बोरियों को ही ले गए हैं, जिसमें 24 बोरियां यूरिया खाद चोरी होना बताया जा रहा है। वही सोसाइटी के कर्मचारी अभी खाद की बोरिया का मिलान कर रहे हैं, जिसके बाद ही चोरी में कितना खाद गया है स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
Published on:
23 Dec 2022 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
