28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन चक्की से तांबा सहित कीमती सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश पकड़ाए

- बदनावर पुलिस को मिली सफलता, उज्जैन में भी की थी वारदात- पवन चक्की से चुराई हुई 1 लाख 50 हजार रुपए की सामग्री बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 07, 2021

पवन चक्की से तांबा सहित कीमती सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश पकड़ाए

पवन चक्की से तांबा सहित कीमती सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश पकड़ाए

धार/बदनावर.
बदनावर के मुलथान के निकट महू-नीमच फोरलेन पर खेत में लगी पवन चक्की से तांबा व अन्य कीमती सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बदनावर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन लोग फरार है। गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने पवन चक्की से चुराई हुए १ लाख ५० हजार रुपए की सामग्री भी बरामद कर ली है।

इस मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में एक टीम एसडीओपी देवेंद्र यादव व टीआइ सीबी सिंह की गठित की। महू-नीमच फोरलेन पर स्थित खेत में लगी पवन चक्की में वारदात हुई थी। कंपनी के सिक्युरिटी सुपरवाइजर राजेश डोडिया निवासी बांडीनालका ने पुलिस ने अहम सुराग दिया। सुपरवाइजर डोडिया ने पुलिस को बताया कि पवन चक्की की लोकेशन के सामने महू-नीमच रोड पर आयशर वाहन में दो लोग सामान उठाकर रखते हुए देखे थे। डोडिया ने कहा जब मैं वाहन के पास पहुंचा तो वह निकलने की तैयारी में था। डोडिया ने वाहन का नंबर एमपी-०९-जीएफ-८१५८ देख लिया था। नंबर से पुलिस को काफी मदद मिली।