30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेक फेल होने पर ट्रॉले ने आगे चल रहे मिनी ट्रक को मारी टक्कर

गणपति घाट: दोनों वाहन सड़क पर पलटे

2 min read
Google source verification

धार

image

Hussain Ali

Jun 07, 2019

indore

ब्रेक फेल होने पर ट्रॉले ने आगे चल रहे मिनी ट्रक को मारी टक्कर

गणेश घाट. राऊ-खलघाट फोलरेन के गणपति घाट पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हंै। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गणपति घाट पर फिर हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने से एक ट्रॉले ने आगे चल रहे मिनी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन सड़क पर ही पलट गए । विभाग बैनर लगाकर हादसे रोकने में समय बिता रहा है। घाट की ढलान से हो रहे हादसे रोकने के कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व विधायक ने घाट सुधार के लिए तीखे तेवर दिखाए थे पर वे भी बाद में अधिकारियों के सामने नमस्तक हो गए। जानकारी अनुसार इंदौर कीओर से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्रॉला यूपी-82-टी-3570 के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रॉल अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे मिनी ट्रक एचआर-55-वी- 1012 को जोरदार टक्कर मार दी। मिनी ट्रक टक्कर लगते ही डिवाइडर पर चढ़ सड़क की दूसरी ओर पलट गया और ट्रॉला आगे जाकर 500 मीटर दूर जाकर रैलिंग तोड़कर पलट गया। हादसें में ड्राइवर व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। एक घंटे के बाद मिनी ट्रक को क्रेन से सड़क पर से हटाया गया।

must read : सांसद बने रहेंंगे डामोर, विधायक पद से देंगे इस्तीफा, इस विस क्षेत्र में होंगे उपचुनाव

5 सेकंड पीछे होते तो आयशर हमारे ऊपर आती
हादसे के समय घाट से गुजर रहे धामनोद फारेस्ट रेंजर धर्मेंद्र राठौड़ हादसे की चपेट में आने से बाल -बाल बच गए। फोन पर राठौड़ ने बताया कि मैं इंदौर बैठक में जा रहा था। जब गणपति घाट चढ़ रहा था। तभी घाट उतरने वाली साइट पर एक ट्रॉले ने आगे चल रहे मिनी ट्रक को टक्कर मार दी जो डिवाइडर पर चढ़कर हमारी गाड़ी के ठीक पीछे पलटी खा गया। यदि हमारी गाड़ी पांच सेकंड पीछे रह जाती तो हम आयशर की चपेट में आ जाते।