
college admission policy
यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से होगी परीक्षा शुरू
- 1 सितंबर या फिर 1 अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र
धार.
जिले के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोतर 4 सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षा ऑफलाइन होने जा रही है। यह परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई तक के बीच चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर भेजा है। परीक्षा के संबंध में एक गाईडलाइन भी जारी की है। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य रहेगाष पत्र यह भी जिक्र है कि स्नातक प्रथम, द्तिीय वर्ष तथा स्नातकोतर द्तिीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएगी।
दो नए सत्र लगेंगे
1 सितंबर से स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्तिीय वर्ष सेमेस्टर और स्नाकोत्तर कक्षाओं के द्तिीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देकर 1 सितंबर से नया सत्र शुरू किया जाएगा। 1 अक्टूबर से स्नातक कक्षाओं/पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष और स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होगा।
पिछड़ा सत्र
2 से 3 महीनों तक पिछड़ेगा सत्र कोरोना संक्रमण से इस साल का कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2 से 3 माह की देरी से प्रारंभ होगा। इसका सीधा असर अगले सत्र पर भी पड़ेगा। कॉलेज और विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने को लेकर लगातार असमंजय की स्थिति बन रही थी। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसमें 1 सितंबर और 1 अक्टूबर से नया सत्र शुरू करने की बात कही है।
Published on:
02 Jun 2020 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
