20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO पहले दिन ही धार में लक्ष्य से ज्यादा हो गया टीकाकरण

- गल्र्स कॉलेज से शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान, जागरूकता रथ को विधायक व कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Jun 21, 2021

VIDEO पहले दिन ही धार में लक्ष्य से ज्यादा हो गया टीकाकरण

VIDEO पहले दिन ही धार में लक्ष्य से ज्यादा हो गया टीकाकरण

धार.
शहर सहित जिलेभर में विश्व योग दिवस के अवसर पर टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया है। पहले दिन जिले में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन दिनभर में लक्ष्य से 29.5 प्रतिशत अधिक टीकाकरण हुआ है। दिनभर में 51 हजार801लोगों ने अलग-अलग सेंटर पर टीका लगवाया है। टीकाकरण को लेकर जिले में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला है। जिले में यह अब तक का रिकार्ड टीकाकरण है, जो लक्ष्य से भी अधिक है।

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण को अभियान का रूप दिया गया है। सोमवार से इसकी शुरूआत हुई। टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ गल्र्स कॉलेज में विधायक नीना विक्रम वर्मा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कन्या पूजन कर किया। इस दौरान फीता काटा और महाअभियान का शुभारंभ भी किया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, एसडीएम दिव्या पटेल साथ थे।

कलेक्टर ने दिलवाई शपथ

कलेक्टर सिंह ने लोगों को संकल्प दिलवाया कि मैं स्वयं वैक्सीन लगवाउंगा और अपने परिवारजनों व मित्रों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करूंगा। वैक्सीनेशन मेरी जिद है, यही सुरक्षा चक्र है, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर एक पवित्र कार्य है। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने वैक्सीन लगवा रहे लोगों से चर्चा भी की। साथ ही हरि झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के प्रचार वाहन को रवाना किया।