8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोने की चेन पर हाथ साफ करना चाहते

बर्तन चमकाने के बहाने सोने की चेन पर करना चाहते थे हाथ साफ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Jun 26, 2016

Dhar Photo 1

Dhar Photo 1

धार.
दो बिहारी युवक शनिवार को शहर की भक्तांबर कॉलोनी में बर्तन साफ करने का पावडर बेचने गए, जो सोने की चेन पर हाथ साफ करना चाहते थे। शंका हुई तो कॉलोनी के लोगों ने घेर लिया और 100 डायल वाहन की मदद से युवकों को नौगांव थाने पहुंचाया।

फरियादी रमेश पिता नारायण सिसौदिया ने बताया कि दो युवक बर्तन साफ करने का पावडर बेचने आए थे, जिन्होंने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। रमेश की मानें तो उन्होंने पहले कुछ पीतल के बर्तन साफ किए, वहीं बाद में एक और प्रकार का पावडर निकालकर उसे सोने के गहने साफ करने का पावउर बताया।

रमेश ने बताया कि दोनों युवकों ने काफी जोर देकर वहीं सोने की चेन साफ करने का तरीका बताने के लिए सोने की चेन मंगवाई। चेन साफ करने के बाद पानी में धोकर वापस लौटाई, तो चेन टूटी हुई थी। शंका हुई, तो पानी खंगाला, जिसमें चेन के टुकड़े गिरे हुए थे। तत्काल कॉलोनी के लोगों ने दोनों युवकों को धरदबोचा व 100 डायल के हवाले कर दिया। एक युवक ने अपना नाम गोपाल शाह निवासी लक्ष्मीपुर बिहार बताया तो दूसरा भी वहीं का रहने वाला मिट्ठु कुमार है।