रमेश ने बताया कि दोनों युवकों ने काफी जोर देकर वहीं सोने की चेन साफ करने का तरीका बताने के लिए सोने की चेन मंगवाई। चेन साफ करने के बाद पानी में धोकर वापस लौटाई, तो चेन टूटी हुई थी। शंका हुई, तो पानी खंगाला, जिसमें चेन के टुकड़े गिरे हुए थे। तत्काल कॉलोनी के लोगों ने दोनों युवकों को धरदबोचा व 100 डायल के हवाले कर दिया। एक युवक ने अपना नाम गोपाल शाह निवासी लक्ष्मीपुर बिहार बताया तो दूसरा भी वहीं का रहने वाला मिट्ठु कुमार है।