19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर और विधायक के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नाली का निर्माण

नाली निर्माण नहीं होने से रोड पर ही पानी जमा हो रहा है..

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Mar 16, 2018

कलेक्टर और विधायक के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नाली का निर्माण

कलेक्टर और विधायक के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नाली का निर्माण

सर्वज्ञ पुरोहित
धार.
नाली निर्माण नहीं होने से रोड पर ही पानी जमा हो रहा है..., कई बार शिकायत भी की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है..., हर बार नाली बनाने का आश्वासन मिलता है..., अधिकारीवर्ग भी ध्यान नहीं दे रहे है...। कुछ इसी तरह की शिकायत ग्रामीणों ने की।
ग्राम अनारद से संभार मार्ग तो पूर्ण रूप से बन गया है, लेकिन यहां पर अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया। यहां के घरों से निकलने वाला पानी रोड पर जमा होता है और यहां पर कीचड़ हो जाता है जिसके चलते यहां से निकले में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों को कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत तो बारिश के समय आती है। यहां पर रोड पर बारिश का पानी जमा हो जाता है और करीब दो फीट पानी भर जाता है जिसके चलते आने-जाने में काफी दिक्कत आती है। कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन यहां पर अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया। कलेक्टर और विधायक की बात भी नहीं सुनी
वहीं ग्राम पंचायत अनारद का कहना है कि नाली निर्माण के आरईएस विभाग से नाली 2 फीट बनाने के लिए पत्र दिया है और अनुमति मिलने के बाद ही यहां पर नाली निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह नाली निर्माण के लिए पत्र ग्राम पंचायत अनारद ने 15 फरवरी को दिया है। इससे पता चलता है कि ग्राम पंचायत अनारद के कितने जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि ग्राम अनारद में कलेक्टर श्रीमन शुक्ला और विधायक भंवरसिंह शेखावत भी दौरा करने आए थे और उस दौरान ग्रामीणों ने नाली निर्माण के लिए भी कहा था, लेकिन कलेक्टर और विधायक के निर्देश को हवा में उड़ा दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए इस मार्ग पर बोर्ड भी लगा है जिसमें ठेका शुरू होने से पहले ही समाप्ती की तारीख अंकित कर दी गई है। इसके बाद भी यहां पर इस बोर्ड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिम्मेदारों ने अभी तक हटाया नहीं। यह मार्ग कई ग्रामों को अनारद से जोड़ता भी है, लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
चर्चा करूंगा
ग्राम अनारद में नाली निर्माण नहीं हुई है इस संदर्भ में जनपद सीईओ से चर्चा करूंगा। जल्द ही वहां पर नाली निर्माण के लिए निर्देश देता हूं।
- रविंद्र चौधरी, सीईओ, जिला पंचायत सीईओ, धार
दो माह में बनेगी नाली
ग्राम अनारद में नाली निर्माण के लिए पत्र हमें मिल गया है। इसके साथ ही वहां पर 2 माह में नाली बनाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
-एसके पंवार, कार्यपालन यंत्री, आरईएस, धार