हाथीथान क्षेत्र में रहने वाली रेखाबाई दोपहर में टंकी से पानी भरने गई थी। टंकी में लबालब पानी भरा हुआ था। जैसे ही उसने पानी की कैन नीचे रखी और पानी भरना शुरू किया, टंकी स्टैंड सहित महिला के ऊपर गिर गई। टंकी गिरने से महिला के हाथ, पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं चेहरे पर भी महिला को चोट आई है। महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।