
किसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराना चाहती है यूथ कांग्रेस
धार. करंट लगने से 6 वर्षीय मासूम की मौत पर राजनीति और गरमाती जा रही है। सहायता राशि का चेक देने को लेकर गंधवानी विधायक व सांसद के बीच गरमागरम बहस के बाद विधायक द्वारा भाजपा नेता को जड़े थप्पड़ की गुंज जिले भर में सुनाई देने लगी है। शिकायत पर विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ तो विधायक की ओर से की गई शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस ने हल्ला तेज कर दिया है। दो दिन पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक का बचाव करते हुए भाजपा को मौत पर राजनीति करने वाली पार्टी बताया था, वहीं सोमवार को यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन व आवेदन सौंप सीएम को बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराया। राज्यपाल के नाम सौंपे आवेदन में युवक कांग्रेस ने सीएम पर प्रकरण दर्ज करने के साथ विधायक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग रखी।
सोमवार को जिले भर में धरना प्रदर्शन के अलावा आवेदन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का विरोध दर्ज कराया। पूर्व विधायक मोहनसिंह बुंदेला व प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप सिंह बुंदेला के समर्थकों, यूथ कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल, धार जिला किसान कांग्रेस तथा एनएसयूआई की धार इकाई ने लालबाग से कलेक्ट्रेट तक संयुक्त रैली निकाली और राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर(राजस्व) दिलीप कापसे को आवेदन सौंपा। हालांकि कांग्रेसी कलेक्टर को आवेदन सौंपना चाहते थे, जिनके नहीं आने पर वे कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जिले भर में धारा 144 लगी है, जिसके तहत कार्रवाई के डर से उन्होंने अपर कलेक्टर को ही आवेदन सौंप दिया। आवेदन में लिखा कि सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा के लिए बिजली के तार काटकर खुले छोड़े गए थे, जिससे करंट लगने पर आदिवासी बच्ची की मौत हो गई। आवेदन में सीएम के अलावा जिम्मेदार बिजली कर्मी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने के साथ बच्ची की मौत पर एक करोड़ रुपए का मुआवजा व पीडि़त परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की बात का भी उल्लेख है।
यह था घटनाक्रम
24 अगस्त को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जिले के बड़दा गांव में करंट लगने से पिंकी(6) पिता भूर सिंह की मौत हो गई थी। 25 अगस्त को सांत्वना देने पहुंचे गंधवानी विधायक उमंग सिंघार की सांसद सावित्री ठाकुर से बहस हो गई। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप गादिया बीच में आए, जिन्हें विधायक ने तमाचा जड़ दिया था।
Published on:
28 Aug 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
