
बाहर से आ रहे मजदूर प्रवेश जारी
मांडू. डेंजर जोन मेंं पहुंच चुके धार जिले कि पर्यटन नगरी मांडू में लगातार बाहर से आने वाले मजदूरों का प्रवेश जारी है जो खतरनाक साबित हो सकता है। लगभग 95 प्रतिशत आदिवासी बहुल इस नगर में लगभग 30 प्रतिशत आबादी पलायन कर जाती है जिनका गुपचुप तरीके से नगर में प्रवेश करना जारी है ।
रात में अंधेरे फायदा उठाकर लगातार मजदूर अपने रिश्तेदार और अपने घर पहुंच रहे हंै। पत्रिका में पहले भी बिना सूचना के और बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांडू प्रवेश कर रहे लोगों को लेकर समाचार प्रकाशित हुए हैं । यह चित्र एक बार फिर कहानी साफ बयां करता है कि किस तरह बेधडक़ लोग बिना रोक-टोक के लॉक डाउन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि प्रशासन मुस्तैद है पर मांडू के भौगोलिक परिदृश्य में चारों तरफ से खुले स्थान पहाड़ी क्षेत्र से चढक़र यह लोग पैदल ही अपने अपने घर पहुंच रहे हैं। कई लोग तो मुख्य मार्ग से भी मांडू में प्रवेश करते नजर आए परंतु उन पर किसी प्रकार की रोक नहीं की गई है । मांडू के 15 आदिवासी क्षेत्रों के साथ आसपास बसें ग्रामीण अंचलों में बाहर गए मजदूरों का लगातार आना जारी है? मुख्य रूप से धार जिले के पीथमपुर, भोपाल के पास मंडीदीप इसके अलावा नर्मदा क्षेत्रों में रेत पर काम करने वाले मजदूरों के साथ महाराष्ट्र के नासिक आदि बड़े स्थानों पर मांडू से बड़ी संख्या में परिवार सहित लोग पलायन कर गए है जो फसल काटने, फसल बोने और बार त्योहार पर ही मांडू आते हैं । मांडू में रात के अंधेरे और अलसुबह का फायदा उठाकर यह लगातार में प्रवेश कर रहे हैं ।
क्षेत्र के साथ मांडू के मुख्य मार्ग के अलावा अन्य मार्गो से प्रवेश कर रहे हैं । इसके अलावा बाहर के लोग भी मांडू होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि प्रशासनिक स्तर पर यहां लगातार मांडू के आदिवासी क्षेत्रों में जाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी हो रहा है परंतु भौगोलिक दृष्टिकोण से क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण प्रशासन को परेशानी हो रही है।
Published on:
19 Apr 2020 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
