
Dhar
टकरावदा. आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी अपने किसी भी कार्य से फुर्सत में नहीं दिखाई देता है। मोबाइल को लेकर युवा हमेशा व्यस्त दिखाई देते हैं, लेकिन टकरावदा के युवाओं ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। जो अपना अधिकतर समय गांव के बाल हनुमान मंदिर में चल रही रामायण में व्यतीत कर रहे हैं। दिन में कुछ हुआ रामायण वचन में बुजुर्गोंं का सहयोग करते है। शाम 7 बजे बाद युवाओं की टोली मंदिर में दिखाई देने लगती है। जो शाम का समय युवाओं के लिए चौक चौराहों पर बैठने का रहता है। उसी समय टकरावदा के युवा अपना समय मंदिर में चल रही रामायण पाठ में देते हैं। हनुमान मंदिर में चल रहे रामायण पाठ के मौके पर नरेंद्र प्रजापति, विष्णु पाटीदार, प्रेम पाटीदार, दुर्गेश पाटीदार, देवीलाल पटेल, सुंदरलाल पाटीदार, युवानसिंह चंदेल, मोंटी पाटीदार, धीरज पाटीदार, धर्मेंद्र ठाकुर आदि रामायण पाठ में अपना सहयोग दे रहे हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
