कहा जाता जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके साथ पूर्व जन्म के अच्छे-बूरे संस्कार भी उसके पूरे व्यक्तिव पर दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ इस मात्र 3 माह के बच्चे का विडियो को देखकर कहा जाता सकता है। वैसे तो कोई भी आम बच्चा लगभग 7 माह के बाद ही कुछ भी बोल पाता है। लेकिन यह बच्चा मात्र 3 माह का और इसके सामने जब ‘ॐ’ का उच्चारण किया जाता है तो यह स्वयं भी ‘ॐ’ का उच्चारण करने लगता है। पूर्व जन्म में की हुई भक्ति, अच्छे संस्कार के कारण ही शायद अगले जन्म में प्रारम्भ से ही लग्न लगा देती है उस आत्मा को ऐसे घर में पुनर्जन्म का सौभाग्य मिलता है। एक भक्त परिवार में जन्मा मात्र 3 महीने की आयु में बच्चा हरि ‘ॐ’ का उच्चारण करने लगा। इसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।