भोपालPublished: Mar 31, 2020 06:06:04 pm
दीपेश तिवारी
जानिये देवी मां की पूजा विधि, भोग, मंत्र व आशीर्वाद...
नवरात्रों मे आठवें दिन यानि अष्टमी का विशेष महत्व है इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है। इस बार 01 अप्रैल 2020, बुधवार को अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। मां गौरी को शिव की अर्धांगनी और गणेश जी की माता के रूप मे जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि कोई भक्त महागौरी की सच्चे दिल से उपासना करता है तो भक्तों के सभी बुरे कर्म धुल जाते हैं और पूर्व संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं। माता महागौरी के चमत्कारिक मंत्र का अपना महत्व है जिन्हें जपने से अनंत सुखों का फल मिलता है।