
आज शाम अमावस्या तिथि पर करें ये काम, करोड़पति बनने की इच्छा हो जायेगी पूरी
आज हैं मंगलवारी अमावस्या तिथि, इस दिन कुछ विशेष उपाय किये जाये तो किसी का भी करोड़पति बनने का सपना शीघ्र पूरा हो सकता है, अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के भी जानकार लोग बहुत पूजा पाठ, टोने टोटके करते है और सफल भी होते हैं । अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हो तो आज मंगलवारी अमावस्या की शाम को नीचे दिये गये उपायों में से किसी भी एक करने लेने से आपके सभी सपने पूरो हो सकते है ।
आज शाम अमावस्या की शाम एवं रात को एक बार जरूर करें ये सरल मगर असरदार उपाय-
1- आज अमावस्या की शाम को किसी भी तालाब या नदी में जाकर गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं । ऐसा करने से पितृ पूर्वज प्रसन्न होकर धनधान्य पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं ।
2- आज शाम किसी लक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर कच्चे अनाज का दान करें एवं गरीब ब्राह्मण को भोजन कराकर आशीर्वाद लें । धन आवक की सारी बाधाएं दूर हो जायेगी ।
3- आज मंगलवारी अमावस्या रात में शनि मंदिर में जाकर शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाकर, काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का दान करने से व्यक्ति कुछ ही दिनों में करोड़पति बन सकता है ।
4- आज शिवजी के प्रिय फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि है इस दिन सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल अर्पित करने से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है ।
5- पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करें । मात्र इस उपाय से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होते हैं । मंगलवारी अमावस्या के दिन हनुमानजी को भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सैकड़ों बाधाएं दूर हो जाती हैं ।
Published on:
05 Mar 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
