14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सूर्य मंदिर की कहानी है बेहद रोचक : एक बैंक मैनेजर ने सपने में मिले आदेश पर बनाया मंदिर

कृषि योग्य उपजाऊ कीमती जमीन पर बना है मंदिर...

2 min read
Google source verification
An Special surya temple of india

An Special surya temple of india

देश में कई जगह पर सूर्य मंदिर बने हुए हैं, ऐसे में भारतवर्ष के प्राचीन सूर्य मंदिरों में मुख्य रूप से जहां कोणार्क सूर्य मंदिर,काटरमल सूर्य मंदिर का नाम आता है। वहीं देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जिसे सपने में आए साधु की आज्ञा को पूरा करने के लिए एक बैंक मैनेजर ने अपनी पीएफ की राशि से बनवाया।

दरअसल बिहार के लखीसराय जिले में पोखरामा नाम का एक गांव है। यह गांव सूर्यवंशियों का गढ़ माना जाता है। वहीं गांव में एक प्राचीन सूर्य मंदिर भी है जिसकी ख्याति दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।

इस मंदिर में छठ वाले दिन यहां काफी भीड़ जुटती है। वहीं इस मंदिर के निर्माण की एक रोचक कहानी है। कहा जाता है कि इस सूर्य मंदिर का निर्माण मोतिहारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर रामकिशोर सिंह ने करवाया था।

MUST READ : सूर्य देव की कृपा चाहते हैं तो अर्घ्य देते में अवश्य करें ये काम

मंदिर निर्माण की रोचक कहानी...
बताया जाता है कि मोतिहारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर रहे रामकिशोर को सन 1998 में एक दिन सपने में एक साधु दिखाई दिए। उन साधु ने रामकिशोर को सपने में अपनी जमीन पर सूर्य मंदिर बनाने का कहा।

इसके बाद सुबह उठते ही रामकिशोर ने यह बात अपने घरवालों को बताई और फिर उन्होंने पोखरामा गांव में अपनी जमीन पर सूर्य मंदिर की नींव डाली। मंदिर निर्माण में काफी पैसे लगने थे, ऐसे में मैनेजर ने अपने पीएफ की सारी राशि सूर्य मंदिर निर्माण कार्य में लगा दी। इसके बाद कृषि योग्य उपजाऊ कीमती जमीन पर करीब 20 लाख रुपए की लागत से वहां भव्य सूर्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

छठ के अवसर पर लगता है मेला
मंदिर के बनते ही यहां भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया।साल दर साल यह सूर्य मंदिर फेमस होता गया। मंदिर के विस्तृत भू भाग में कई अन्य मंदिर, तालाब एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। छठ के अवसर पर यहां व्यापक मेला का आयोजन होता है।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग