17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे बचाएं खुद को दूसरों के तांत्रिक प्रयोगों से

तांत्रिक प्रयोगों तथा जादू-टोनों से खुद को बचाने के लिए कुछ भी विशेष पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र की जरूरत नहीं है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 13, 2015

How to remove black magic

How to remove black magic

थोड़ी सी सावधानी रखकर
हम दूसरों के किए तांत्रिक प्रयोगों तथा जादू-टोनों से खुद को बचा सकते हैं। आपको
इसके लिए कुछ भी विशेष पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र की जरूरत नहीं है। बस आप नीचे दी गई
कुछ बातों का ध्यान रखें।

रास्ते में आते-जाते समय सुनसान रास्ते में,
चौराहे पर या कहीं अन्य निर्जन स्थान पर फूल, माला, पूरा या आधा कटा नींबू, साबुत
लाल या हरी मिर्च, सिंदूर लगे लड्डू, दीपक आदि रखे दिखाई दें तो यथासंभव उनसे बचकर
जाना चाहिए। इससे आप पर किसी अन्य की बाधा असर नहीं कर पाती हैं।

ये भी पढ़ेः ऐसे पहचाने आप पर तंत्र शक्ति (या काला जादू) प्रयोग की गई है
ये भी पढ़ेः ऐसे होता है किसी व्यक्ति पर तंत्र शक्ति (या काले जादू) का प्रयोग


घर के बाहर
सफेद आंकड़े का पौधा लगाएं

जिस भी घर के बाहर सफेद आंकड़े का पौधा होता है, वहां
पर किसी भी तरह के तांत्रिक प्रयोग का असर नहीं होता और न ही वहां पर किसी तरह के
भूत-प्रेत, पिशाच आदि की बाधा होती है।

How to use tantrik power to destroy enemy and hypnotise a girl

यदि किसी बच्चे या व्यक्ति को नजर लग
जाएं

(1) नजर लगना बहुत बुरा होता है। इसमें व्यक्ति का स्वास्थ्य गिरने लगता
है, उसका खाना-पीना छूट जाता है और वह अंदर ही अंदर परेशान रहने लगता है। ऎसे में
चौराहे की मिट्टी लाकर उसमें नमक, राई तथा सात साबुत लाल मिर्च मिलाकर शनिवार व
रविवार को सूर्यास्त के समय उस व्यक्ति या बालक के ऊपर से घुमाकर चूल्हे में डाल
देनी चाहिए। ऎसा करने से नजर तुरंत उतर जाएगी।

(2) जिसको नजर लग गई हो उसके
चारों ओर से फिटकरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में डाल देना चाहिए। तीन दिन लगातार
करने से नजर उतर जाएगी।


ये भी पढ़ें

image