
How to remove black magic
थोड़ी सी सावधानी रखकर
हम दूसरों के किए तांत्रिक प्रयोगों तथा जादू-टोनों से खुद को बचा सकते हैं। आपको
इसके लिए कुछ भी विशेष पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र की जरूरत नहीं है। बस आप नीचे दी गई
कुछ बातों का ध्यान रखें।
रास्ते में आते-जाते समय सुनसान रास्ते में,
चौराहे पर या कहीं अन्य निर्जन स्थान पर फूल, माला, पूरा या आधा कटा नींबू, साबुत
लाल या हरी मिर्च, सिंदूर लगे लड्डू, दीपक आदि रखे दिखाई दें तो यथासंभव उनसे बचकर
जाना चाहिए। इससे आप पर किसी अन्य की बाधा असर नहीं कर पाती हैं।
ये भी पढ़ेः ऐसे पहचाने आप पर तंत्र शक्ति (या काला जादू) प्रयोग की गई है
ये भी पढ़ेः ऐसे होता है किसी व्यक्ति पर तंत्र शक्ति (या काले जादू) का प्रयोग
घर के बाहर
सफेद आंकड़े का पौधा लगाएं
जिस भी घर के बाहर सफेद आंकड़े का पौधा होता है, वहां
पर किसी भी तरह के तांत्रिक प्रयोग का असर नहीं होता और न ही वहां पर किसी तरह के
भूत-प्रेत, पिशाच आदि की बाधा होती है।
Published on:
13 Aug 2015 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
