
बुधवार को जिसने भी किया ये छोटा सा प्रयोग, उसके पुराने से पुराने बिगड़े काम भी बन गये
व्यक्ति सफलता पाने के लिए कई प्रयास करता है, कभी कभी तो बरसों पुराने कार्य ही ही पूरे नहीं हो पाने से नये कार्य को शुरू करने से भी व्यक्ति को काम बिगडने का डर लगता हैं और हार जाता हैं, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं केवल बुधवार के दिन इस छोटे से प्रयोग को कर के देखें.. इस प्रयोग में इतनी शक्ति है कि नये ही नहीं पुराने से पुराने रूके हुये, बिगड़े हुए कार्य भी देखते देखते पूरे और सफल होंगे । ज्योतिष के अनुसार इस दिन भगवान भी श्री गणेश का विशेष अभिषेक करने से वे प्रसन्न होकर भक्तों के सारे विघ्नों को हर लेते हैं, एवं भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं । साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाती हैं ।
* बुधवार के दिन किसी प्राचीन सिद्ध गणेश मंदिर में जाकर पूजा सुपारी में कलावा बाधकर 11 दुर्वा के साथ गणेश जी के सीधे हाथ में रखते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति और परेशानियां दूर करने के लिए प्रार्थना करें, परिणाम जल्दी दिखेंगे ।
* बुधवार के दिन घर में ही मिट्टी के गणेश जी बनाकर ताजे गन्ने के जूस एवं 108 सफेद दुर्वा से अभिषेक करने पर पुराने से पुराने रूके हुए कार्य कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जायेंगे ।
* बुधवार के दिन हाथी को हरा चारा खिलाने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं ।
* बुधवार की सुबह एक कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें । उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर नजदीक के श्रीगणेश मंदिर में दान करें, धन प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जायेगी ।
* बुधवार के दि 21 गुड़ की ढेली और 21 ही दूर्वा श्रीगणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
* धन प्राप्ति के की इच्छा के लिए बुधवार गणेशजी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाने से धन की प्राप्ति के योग बनने लगते हैं ।
Published on:
30 Oct 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
