26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भयंकर से भयंकर आपत्ति हो जायेगी दूर, चैत्र नवरात्र में जप लें मां दुर्गा के ये नौ मंत्र

भयंकर से भयंकर आपत्ति हो जायेगी दूर, चैत्र नवरात्र में जप लें मां दुर्गा के ये नौ मंत्र

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 28, 2019

maa durga mantra

भयंकर से भयंकर आपत्ति हो जायेगी दूर, चैत्र नवरात्र में जप लें मां दुर्गा के ये नौ मंत्र

अगर आप भंयकर से भयंकर आपत्तिय में फसे हो और बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं आ रहा हो तो इस चैत्र नवरात्र में भगवति माँ दुर्गा के इन नौ मंत्रों या फिर इनमें कोई भी एक मंत्र का 9 दिनों तक रोज श्रद्धापूर्वक सुबह शाम 108 बार जप करने से सारी समस्याएं दूर हो जायेगी । इस साल 2019 में चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक रहेगी ।

नौ देवियों के स्वयं सिद्ध बीज मंत्र

1- शैलपुत्री : ह्रीं शिवायै नम: ।
2- ब्रह्मचारिणी : ह्रीं श्री अम्बिकायै नम: ।
3- चन्द्रघंटा : ऐं श्रीं शक्तयै नम: ।
4- कूष्मांडा ऐं ह्री देव्यै नम: ।
5- स्कंदमाता : ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम: ।
6- कात्यायनी : क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम: ।
7- कालरात्रि : क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम: ।
8- महागौरी : श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: ।
9- सिद्धिदात्री : ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम: ।

दुर्गासप्तसती के महाशक्तिशाली दिव्य मंत्र

1- भय का नाश करने के लिए-
सर्वस्वरुपे सर्वेशे सर्वशक्तिमन्विते ।
भये भ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमो स्तु ते ॥

2- जीवन के पापो को नाश करने के लिये ।
हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव ॥

3- मुसीबतों से निकलने के लिए ।
शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे ।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमो स्तुते ॥

4- बीमारी महामारी से बचाव के लिए
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् ।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति ॥

5- पुत्र रत्न प्राप्त करने के लिए
देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ॥

6- महामारी के नाश के लिए
जयन्ती मड्गला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तुते ॥

7- शक्ति और बल प्राप्ति के लिये
सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि ।
गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते ॥

8- इच्छित पति प्राप्ति के लिये
ॐ कात्यायनि महामाये महायेगिन्यधीश्वरि ।
नन्दगोपसुते देवि पतिं मे कुरु ते नमः ॥

9- इच्छित पत्नी प्राप्ति के लिये
पत्नीं मनोरामां देहि मनोववृत्तानुसारिणीम् ।
तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम् ।।

**********