
चमत्कारिक है इस मंदिर का प्रसाद, एक बार खाने से निसंतान स्त्री के गर्भ में आ जाती है संतान
हर शादी शुदा जोड़ा के मन में संतान सुख की इच्छा रहती है, ईश्वर की कृपा से कुछ लोंगो को यह सुख मिल पाता है तो कुछ संतान सुख के लिये जीवन भर तरसते रहते हैं । जिनकी संतान सुख की इच्छा पूरी नहीं होती, वे परेशान होकर संतान प्राप्ति के लिए हर संभव डॉक्टरी उपाय, टोने टोटके आदि करने में जुट जाता है, संतान पाने के लिए हर छोटी सी बात को भी महत्व देता है । अगर संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं तो भारत के इस शहर में एक ऐसा अनोखा और चमत्कारी मंदिर हैं जहां का रहस्यमयी प्रसाद खाने से कहा जाता हैं कि यह प्रसाद संतान होने की 100 प्रतिशत गारंटी देता है ।
चमत्कारी मंदिर यहां पर है
दक्षिण भारत में तमिलनाडु के विल्लुपुरम में स्थित है इंदुम्बन नाम का चमत्कारी मंदिर । यहा निसंतान दम्पति मंदिर के दर्शन करने के बाद अनोखा प्रसाद खाने से संतान सुख का आशीर्वाद पाते है ।
अनोखा प्रसाद खाने से मिलता है संतान सुख
संतान प्राप्ति की इच्छा से जो भी लोग यहाँ आते है, वे अपने साथ निंबू का फल लेकर आते है, और निंबू के फल का मंदिर में भगवान् को भोग लगाते हैं, भगवान को लगा हुआ भोग ही यहां आने वाले हर भक्त को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है, निंबू के इस प्रसाद को खाने के बाद निसंतान दम्पति को संतान का सुख 100 प्रतिशत मिलता है । इस चमत्कारी मंदिर के पुजारी पं. राधा कृष्ण पल्लई का कहना है की तो भी सच्चे मन से अपनी इच्छा इस मंदिर में रखते है उनकी हर मनोकामनां पूरी होकर ही रहती हैं । अगर आपके मन भी संतान सुख की कामना हैं तो एक बार अवश्य इस चमत्कारी मंदिर में आकर यहां का प्रसाद अवश्य खायें, निश्चित ही आपको संतान सुख प्राप्त होगा ।
नौ दिन लगता है विशेष मेला
इस मंदिर में साल में एक बार एक विशेष मेला लगता है जिसमें कि पूरे नौ दिन निम्बुओं की विशेष पूजा की जाती है । पूजा पूर्ण होने के बाद में उन निम्बुओं की बोली लगाई जाती है, जो दंपत्ति संतान पाने के इच्छुक होते है, वे इन निम्बुओं को मंहगे मंहगे दामों में खरीदते भी है, और कहा जाता है कि उनके जीवन में संतान सुख अवश्य प्राप्त होता हैं ।
Published on:
21 Jun 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
