
sneezing superstitions
भारतीय समाज में छींक को भी शकुन और अपशकुन के रूप में देखआ जाता है। अक्सर हम छींक सुनकर अपने काम को रोक देते हैं, कुछ देर इंतजार करते हैं और फिर पानी पी कर काम शुरू करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि छींक केवल अशुभ ही नहीं होती वरन शुभ भी होती है। आइए जानते हैं छींक से जुड़े ऐसे ही शकुन तथा अपशकुनों के बारे में....
ये भी पढ़ेः अपने नाम के पहले अक्षर से जानिए अपना भाग्य
ये भी पढ़ेः अब ज्योतिषी के पास जाने की जरूरत नहीं, ऐसे सीखें खुद कुंडली देखना
(1) यदि किसी काम पर जाते समय सामने की छींक आ जाए तो काम पूरा नहीं होता। लेकिन अगर एक से ज्यादा बार छींक आए तो यह काम के पूरा होने का संकेत है।
(2) शकुन शास्त्र के अनुसार किसी काम पर जाते समय अगर पीछे से छींक सुनाई दें तो इसे शुभ माना जाता है।
(3) पीछे की छींक की ही तरह बाईं ओर की छींक भी शुभ मानी जाती है। अगर किसी काम पर निकल रहे हैं तो फिर बाईं ओर छींक सुनाई दें तो इसे शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ेः 7 रामबाण टोटके जो पांच मिनट में असर दिखाते हैं, खर्चा एक रुपया नहीं होता
ये भी पढ़ेः हनुमानजी ने बनाया था बरमूड़ा ट्राएंगल, यहां छिपी हैं रावण की शक्तियां
(4) अगर कोई वस्तु खरीदते समय छींक आ जाएं तो वो वस्तु सौभाग्यशाली सिद्ध होती है।
(5) किसी रिश्तेदार के जाते समय अगर बाईं छींक आ जाएं तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में यात्रा को रद्द ही कर देना चाहिए।
(6) व्यापार आरंभ करने से पहले छींक का आना व्यापार में सफलता मिलने का लक्षण है।
(7) भोजन से पहले छींक का सुनाई देना भी अशुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ेः काली बिल्ली रास्ता काटे, किसी को छींक आ जाए तो पूरे होते हैं सारे शुभ काम
ये भी पढ़ेः कौए और उल्लू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन जानते हैं आप
(8) सोने से पहले और जागने के तुरंत बाद छींक की ध्वनि सुनना अशुभ माना जाता है।
(9) अगर बीमार आदमी दवा ले रहा हैं और उसी समय छींक सुनाई दें तो इसका अर्थ है कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएगा।
(10) धार्मिक अनुष्ठान आदि आरंभ करते समय अगर छींक आ जाएं तो अनुष्ठान के पूरा होने में समस्याएं आती हैं।
Published on:
27 Dec 2016 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
