7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhoti Holi: होलिका दहन की रात भूलकर भी न करें ये काम, मुसीबत से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय

Holika Dahan Night Precaution: फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन की रात साधना की रात होती है, इस रात नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी बढ़ा रहता है। इसके चलते छोटी होली की रात कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए ताकि किसी मुसीबत में पड़ने से बच सकें (holika dahan remedy to avoid trouble )...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Mar 24, 2024

chhoti_holi_2024_kya_karen_kya_na_karen.jpg

Chhoti Holi: होलिका दहन की रात भूलकर भी न करें ये काम, मुसीबत से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय


ज्योतिषाचार्य अंजना गुप्त के अनुसार होलिका दहन की रात की गई तंत्र साधना, आध्यात्मिक साधना और गुरु मंत्र साधना शीघ्र सफलता प्रदान करती है। इसलिए कोई बुरा व्यक्ति कष्ट पहुंचाने वाले काम भी कर सकता है और इसमें उसे सफलता मिल सकती है। इसलिए इस रात भूलकर भी ये काम न करें..

होलिका दहन की रात भूलकर भी न करें ये काम


1. किसी की दी गई सफेद चीज मिठाई बिल्कुल न खाएं।
2. कहीं भी जाएं तो सड़क पर देख कर चलें, किसी भी अनजानी पूजा पाठ वाली चीज को स्पर्श न करें और न ही लांघें।
3. पुरुष और स्त्री होली के दिन अपने सिर को ढंक करके रखें। साथ ही अपने सिर के बाल नाखून इधर-उधर ना फेंके। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

ये भी पढ़ेंः Holashtak Ke Upay: करियर में सफलता, धन और संतान के लिए होलाष्टक में करना चाहिए ये उपाय, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी


4. इस दिन किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें। इस दिन किसी भी परिस्थिति में अपशब्द न कहें।
5. होलिका दहन की रात न गुस्सा करें और न रति क्रिया करें।
6. नवविवाहिता और गर्भवती स्त्री होलिका दहन ना देखें, पहली होली सास बहू साथ में ना देखें।
7. अपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें, अपने कपड़ों का कोई भी हिस्सा गुम न होने दें। इस रात इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।


ये भी पढ़ेंः Holika Dahan: ये हैं होलिका दहन के नियम, पूजा सामग्री और आसान मंत्र

8.होलिका दहन के दिन काले कपड़े में काले तिल, सरसों, राई लौंग बांधकर, अपने पास रखें और रात्रि होलिका दहन में जला दें। इससे किसी भी प्रकार की स्थिति का यदि कोई प्रभाव आप पर हुआ है तो दूर हो जाएगा। होलिका दहन के बाद रात्रि में गुलाल ना खेलें।

ये भी पढ़ेंः Holashtak 2025 Date: होलाष्टक को क्यों मानते हैं अशुभ, जानें स्टार्ट डेट और क्या करें, क्या न करें


9. होलिका दहन के दिन पीले रंग का झंडा बनाकर विष्णु मंदिर या पीपल के पेड़ पर अवश्य लगाएं तथा विष्णु सहस्रनाम का पाठ अवश्य करें। यदि नहीं कर सकते हैं तो महामंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, इसके अधिक से अधिक जाप करें।