21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhan Prapti Durga Mantra: दुर्गाजी के इन मंत्रों के जाप से दूर रहती है तंगी, खुशहाली के लिए जपें ये महाविद्या मंत्र

Dhan Prapti Durga Mantra: कई बार व्यक्ति खूब मेहनत करता है, लेकिन उसके अनुरूप उसे धन नहीं मिलता या कई बार वह कितनी भी आमदनी करे लेकिन ग्रह दोष की समस्याओं से आमदनी से खर्च ज्यादा ही रहता है। ऐसे में आर्थिक तंगी पीछा नहीं छोड़ती, इससे छुटकारा पाने के लिए नियमित या कम से कम गुप्त नवरात्रि में इन मंत्रों का जाप फायदेमंद रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Dhan Prapti Durga Mantra

Dhan Prapti Durga Mantra: दुर्गाजी के इन मंत्रों के जाप से दूर रहती है तंगी, खुशहाली के लिए जपें ये महाविद्या मंत्र

तारा मंत्र (Tara Mantra)

ॐ ह्रीं स्त्रीं हुं फट्॥

तारा बीज मंत्र लाभः तारा बीज मंत्र के जाप से महिला में मातृत्व भाव जागृत होता है। साथ ही यह मंत्र हर संकट से दूर करता है। वहीं इस मंत्र के जाप से आर्थिक उन्नति और मोक्ष प्राप्ति भी होती है।

धूमावती मंत्र (Dhumavati Mantra)


ऊँ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा॥

धूमावती बीज मंत्र लाभः माता धूमावती 7वीं महाविद्या हैं। इनके मूल मंत्रों का जाप सभी संकट से छुटकारा दिलाता है। इसी के साथ मां धूमावती की कृपा से व्यक्ति के स्वभाव से नकारात्मकता का अंत होता है। उसे किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति जिनको बहुत अधिक भूख लगती है, उन्हें इससे राहत मिलती है।

कमला मंत्र (Kamla Mantra)


ॐ ह्रीं अष्ट महालक्ष्म्यै नमः॥

कमला बीज मंत्र लाभः मां कमला दसवीं महाविद्या हैं। इनकी पूजा आराधना से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है। साथ ही सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इसके अलावा मां कमला की कृपा से सुख और वैभव में वृद्धि होती है।

ये भी पढ़ेंः

Santan prapti mantra : इन मंत्रों के जाप से पूरी होती है जीवन साथी की तलाश, मिलता है संतान और सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद