
Dhan Prapti Durga Mantra: दुर्गाजी के इन मंत्रों के जाप से दूर रहती है तंगी, खुशहाली के लिए जपें ये महाविद्या मंत्र
ॐ ह्रीं स्त्रीं हुं फट्॥
तारा बीज मंत्र लाभः तारा बीज मंत्र के जाप से महिला में मातृत्व भाव जागृत होता है। साथ ही यह मंत्र हर संकट से दूर करता है। वहीं इस मंत्र के जाप से आर्थिक उन्नति और मोक्ष प्राप्ति भी होती है।
ऊँ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा॥
धूमावती बीज मंत्र लाभः माता धूमावती 7वीं महाविद्या हैं। इनके मूल मंत्रों का जाप सभी संकट से छुटकारा दिलाता है। इसी के साथ मां धूमावती की कृपा से व्यक्ति के स्वभाव से नकारात्मकता का अंत होता है। उसे किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति जिनको बहुत अधिक भूख लगती है, उन्हें इससे राहत मिलती है।
ॐ ह्रीं अष्ट महालक्ष्म्यै नमः॥
कमला बीज मंत्र लाभः मां कमला दसवीं महाविद्या हैं। इनकी पूजा आराधना से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है। साथ ही सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इसके अलावा मां कमला की कृपा से सुख और वैभव में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ेंः
Updated on:
25 Oct 2025 01:09 pm
Published on:
14 Jul 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
