
एक बार कर लें ये उपाय, दौड़ी चली आयेगी लक्ष्मी
अगर आप अधिक धन की इच्छा इच्छा रखते हैं तो, इनमें से कोई भी एक उपाय कर लें। आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर हो सकती है। इन उपायों को करने से पहले शुद्ध जल से एक बार स्नान जरूर करें और उपाय करते समय आपको कोई रोके टोके नहीं इसका भी ध्यान रखें। इन उपायों को किसी भी दिन किया जा सकता है। ये बहुत ही असरदार उपाय है, सफल होने पर कुछ ही दिनों में लक्ष्मी जी आपके घर दौड़ी आयेगी।
- चांदी के सिक्कों के साथ यदि सफेद कौड़ियां घर की तिजोरी में रखी जाएं तो निश्चित ही धन लाभ होना शुरू हो जाता है।
- कौड़ियों को केसर या हल्दी से रंग कर पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखने से लक्ष्मी जी हमेशा घर में निवास करने लगेगी।
- तिजोरी में, गल्ले में या आलमारी में जहां पैसे रखते हैं वहां कौड़ियां रखने से अचानक धन लाभ होने लगता है।
- सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद लक्ष्मीजी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करविधिवत पूजा करें एवं लक्ष्मीजी के चरणों पर इत्र लगाकर नीचे दिये मंत्र की 5 माला जप करें।
मंत्र
।। ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री:।।
जप पूरा होने के बाद किसी गरीब 7 साल से छोटी कन्या को भोजन कराकर उसे कुछ दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का समाधान होना शुरू हो जाएगा।
- एक पीले कपड़े पर कुंकुम से 5 बार नीचे दिये मंत्र को लिखें। अब इस कपड़े पर 5 कमल के फूल, 5 कौड़ी, 5 गोमती चक्र व 1 मोती शंख रखकर अमावस्या या शुक्रवार की रात किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर चुपचाप रख दें। इस उपाय से जल्द ही इनकम में बढ़ोत्तरी होने लगेगी।
मंत्र-
।। ऊं श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ ।।
- किसी शुभ दन की रात में लाल वस्त्र पहन कर, लाल आसन पर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंगे। अब हकीक की माला से इस मंत्र की पांच की माला का जप करें। इस प्रयोग से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।
मंत्र
।। ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्।।
************
Published on:
12 Jul 2019 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
