2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार कर लें ये उपाय, दौड़ी चली आयेगी लक्ष्मी

poverty money measures - इन आसान उपायों से बहुत जल्द दूर हो जाएगी धन की कमी, छप्पार फाड़ के बरसेगा पैसा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jul 12, 2019

dhan prapti ke upaye

एक बार कर लें ये उपाय, दौड़ी चली आयेगी लक्ष्मी

अगर आप अधिक धन की इच्छा इच्छा रखते हैं तो, इनमें से कोई भी एक उपाय कर लें। आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर हो सकती है। इन उपायों को करने से पहले शुद्ध जल से एक बार स्नान जरूर करें और उपाय करते समय आपको कोई रोके टोके नहीं इसका भी ध्यान रखें। इन उपायों को किसी भी दिन किया जा सकता है। ये बहुत ही असरदार उपाय है, सफल होने पर कुछ ही दिनों में लक्ष्मी जी आपके घर दौड़ी आयेगी।

सावन में जपने के लिए इस मंत्र को कर लें याद, एक महीने में भोले बाबा कर देंगे हर इच्छा पूरी


- चांदी के सिक्कों के साथ यदि सफेद कौड़ियां घर की तिजोरी में रखी जाएं तो निश्चित ही धन लाभ होना शुरू हो जाता है।

- कौड़ियों को केसर या हल्दी से रंग कर पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखने से लक्ष्मी जी हमेशा घर में निवास करने लगेगी।

- तिजोरी में, गल्ले में या आलमारी में जहां पैसे रखते हैं वहां कौड़ियां रखने से अचानक धन लाभ होने लगता है।

इसलिए होता है मांगलिक दोष, मुक्ति के लिए एक बार कर लें सरल उपाय, बनने लगेंगे सारे काम

- सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद लक्ष्मीजी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करविधिवत पूजा करें एवं लक्ष्मीजी के चरणों पर इत्र लगाकर नीचे दिये मंत्र की 5 माला जप करें।

मंत्र

।। ऊँ ह्लीं ऐं क्लीं श्री:।।
जप पूरा होने के बाद किसी गरीब 7 साल से छोटी कन्या को भोजन कराकर उसे कुछ दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का समाधान होना शुरू हो जाएगा।

किसी भी मंत्र का जप करते समय कभी न करें ये गलती, हो सकती है हानि

- एक पीले कपड़े पर कुंकुम से 5 बार नीचे दिये मंत्र को लिखें। अब इस कपड़े पर 5 कमल के फूल, 5 कौड़ी, 5 गोमती चक्र व 1 मोती शंख रखकर अमावस्या या शुक्रवार की रात किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर चुपचाप रख दें। इस उपाय से जल्द ही इनकम में बढ़ोत्तरी होने लगेगी।

मंत्र-

।। ऊं श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ ।।

ऐसे करें भगवान श्रीकृष्ण एवं माँ लक्ष्मी की पूजा, सारे मनोरथ होंगे पूरे

- किसी शुभ दन की रात में लाल वस्त्र पहन कर, लाल आसन पर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंगे। अब हकीक की माला से इस मंत्र की पांच की माला का जप करें। इस प्रयोग से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।

मंत्र

।। ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्।।

************