scriptदीक्षार्थी मालू, मुस्कान धारीवाल का किया बहुमान | Dikshaarthi Malu and Muskan Dhariwal were honored | Patrika News
धर्म-कर्म

दीक्षार्थी मालू, मुस्कान धारीवाल का किया बहुमान

जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट, बसवनगुडी की ओर से मुनि मलयप्रभसागर, साध्वी प्रिय कल्पनाश्री और साध्वी प्रियस्वर्णांजनाश्री आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में दीक्षार्थियों अक्षय मालू व मुस्कान धारीवाल का बहुमान किया गया। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार रांका, कोषाध्यक्ष रणजीत ललवाणी, प्रवक्ता अरविंद कोठारी, वरिष्ठ सदस्य चुन्नीलाल गुलेच्छा, गौतमचंद चौपड़ा, […]

बैंगलोरDec 04, 2024 / 06:58 pm

Bandana Kumari

जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट, बसवनगुडी की ओर से मुनि मलयप्रभसागर, साध्वी प्रिय कल्पनाश्री और साध्वी प्रियस्वर्णांजनाश्री आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में दीक्षार्थियों अक्षय मालू व मुस्कान धारीवाल का बहुमान किया गया।
ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार रांका, कोषाध्यक्ष रणजीत ललवाणी, प्रवक्ता अरविंद कोठारी, वरिष्ठ सदस्य चुन्नीलाल गुलेच्छा, गौतमचंद चौपड़ा, पवनी बाफना, किरण ललवानी, वंदना चोपड़ा, रेखा चोपड़ा आदि ने मुमुक्षुओं का बहुमान किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजराज मालानी और महामंत्री कुशलराज गुलेच्छा ने मुमुक्षुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
ट्रस्ट के ललित डाकलिया ने बताया कि बाछडाऊ निवासी शांतिदेवी व बंशीधर मालू के पुत्र अक्षय मालू 16 फरवरी को बाड़मेर नगर में दीक्षा लेंगे। चौहटन निवासी गुड्डीदेवी और बाबूलाल धारीवाल की पुत्री मुस्कान धारीवाल की दीक्षा 3 मार्च को चौहटन नगरी में खरतरगच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरीश्वर और साध्वी विमलप्रभाश्री के सान्निध्य में होगी।
आत्म साधना से जिनशासन का गौरव बढाएं

मुनि मलयप्रभ सागर ने मुमुक्षुओं को दीक्षा के पश्चात 22 परिषहों को समभाव से सहन करने के लिए प्रेरित किया। साध्वी प्रियकल्पनाश्री ने कहा कि दीक्षा के पश्चात आत्म साधना से जिनशासन का गौरव बढ़ाना है। दोनों मुमुक्षुओं ने सकल संघ को दीक्षा में आने का निवेदन किया। खरतरगच्छ संघ के मंत्री राजेंद्र गुलेच्छा और प्रियंका धारीवाल ने स्वागत गीतिका प्रस्तुत की।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / दीक्षार्थी मालू, मुस्कान धारीवाल का किया बहुमान

ट्रेंडिंग वीडियो