script17 से 21 तक दीपावली पर बने विशेष योग, मिलेगी सभी को सुख-समृद्धि | Diwali puja muhurat and how to celebrate dipawali | Patrika News
धर्म-कर्म

17 से 21 तक दीपावली पर बने विशेष योग, मिलेगी सभी को सुख-समृद्धि

चतुर्ग्रही योग में मनेगी दिवाली, पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज १७ अक्टूबर से होगा और यह २१ अक्टूबर तक चलेगा

Oct 13, 2017 / 01:33 pm

सुनील शर्मा

diwali puja muhurat

diwali puja muhurat

पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज १७ अक्टूबर से होगा और यह २१ अक्टूबर तक चलेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मंगलवार से शुरू होने वाला दीपोत्सव आमजन के लिए मंगलकारी होगा। सूर्य, चंद्रमा व अग्नितत्व का लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। साथ ही बाजार में तेजी आएगी।
चतुर्ग्रही योग में मनेगी दिवाली
पं. बंशीधर ज्योतिष पंचांग के निर्माता पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव का आगाज १७ अक्टूबर, मंगलवार को धनतेरस से होगा। इस दिन दोपहर १२.३५ बजे सूर्य तुला में प्रवेश कर रहा है। वहीं चंद्रमा भी पांच दिन कन्या व तुला राशि में रहेगा। सूर्य व चंद्रमा के प्रभावहीन होने से इन दिनों में अग्नितत्व विशेष प्रभावी रहेगा। शास्त्रों में दीपोत्सव में अग्नितत्व की प्रधानता मानी गई है, ऐसे में इस दौरान अग्नितत्व का प्रभाव अच्छा संयोग है।
पांच दिन: ऐसे रहेंगे अच्छे योग
धनतेरस : भगवान धन्वंतरि की जयंती के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन बहीखाते, आभूषण, बर्तन आदि खरीदारी का विशेष महत्व रहेगा।

रूप चतुर्दशी : रूप चतुर्दशी या छोटी दीपावली सर्वार्थसिद्धी योग में मनाई जाएगी, जो कि सुबह ६.३८ बजे से शुरू होगा और दिनभर चलेगा।
दीपावली : मां लक्ष्मी का पूजन चित्रा नक्षत्र में किया जाएगा। दिवाली को पूरे दिन अमावस्या रहेगी। इसलिए दिन व रात्रि दोनों समय मां लक्ष्मी की पूजा हो सकेगी। साथ ही इस दिन तुला राशि में सूर्य, चंद्र, बुध और गुरू की युक्ति से चतुग्र्रही योग बनेगा, जो कि भाईदूज तक चलेगा।
गोवर्धन पूजा : अन्नकूट के रूप में भी मनाया जाता है। भगवान को नई फसलों का भोग लगाया जाएगा।

भाईदूज : बहनें भाई की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी। सर्वार्थसिद्धी योग में पूजा-अर्चना की जाएगी।
खरीददारी के शुभ मुहूर्त
चौघडिय़ा समय
लाभ व अमृत – सुबह ७.५५ से १०.४७ बजे तक
शुभ – दोपहर १२.१३ से १.४९ बजे तक
चर – शाम ४.३१ से ५.५७ बजे तक
लाभ – रात्रि ९.०५ से १०.३८ बजे तक
राशि और फलदायी खरीद
मेष – इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना, कपड़े
वृष – प्रॉपर्टी, वाहन, ज्वैलरी
मिथुन – चांदी के सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक सामान
कर्क – स्वर्णाभूषण, प्रॉपर्टी, वाहन
सिंह – कपड़े, घरेलू सामान
कन्या – फ्लैट, ज्वैलरी, वाहन
तुला – नया व्यापार, कम्प्यूटर-लैपटॉप, वाहन
वृश्चिक – भूमि, चांदी के सिक्के, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान
धनु – कपड़े, फर्नीचर, घरेलू सामान
मकर – सोफा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, प्रॉपर्टी
कुंभ – वस्त्र, यात्रा बुकिंग, स्वर्णाभूषण
मीन – धार्मिक ग्रंथ, स्वर्ण, जमीन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / 17 से 21 तक दीपावली पर बने विशेष योग, मिलेगी सभी को सुख-समृद्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो