10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दीवान माधव सिंह का किया सम्मान

. सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने होसकोटे के आई माता मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया। दीवान और महेंद्र बाबा ने निर्माणाधीन मंदिर के नीचे हाल में बने अस्थाई मंदिर में मंदिर पाट एवं अखण्ड ज्योति का स्थानांतरण किया। सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट की ओर से दीवान बंधावा किया गया। इस अवसर पर […]

. सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने होसकोटे के आई माता मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया। दीवान और महेंद्र बाबा ने निर्माणाधीन मंदिर के नीचे हाल में बने अस्थाई मंदिर में मंदिर पाट एवं अखण्ड ज्योति का स्थानांतरण किया।

सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट की ओर से दीवान बंधावा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कानाराम परिहारिया, उपाध्यक्ष बिंजाराम आगलेचा, सचिव विंजाराम पंवार, सहकोषाध्यक्ष गोपालराम पंवार, सूचना मंत्री रमेश परिहारिया, महामंत्री कालुराम चोयल, मंत्री मेघाराम राठौड़, कुनाराम गहलोत, जगदीश बर्फा, कर्णाराम राठौड़, भंवरलाल परिहार, चैनाराम बर्फा, सीरवी समाज महासभा कर्नाटक के सहसचिव सेराराम आगलेचा, होसकोटे जोन के संयोजक ओमप्रकाश चोयल,के.आर. पुरम वडेर के अध्यक्ष नेतीराम काग, व्यवस्थापक रमेश राठौड़, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हनुमान बर्फा, सचिव श्यामलाल चोयल, महिला मंडल अध्यक्ष रुकमादेवी राठौड़, सचिव मंजू देवी पंवार, कोषाध्यक्ष कंचन पंवार आदि मौजूद थे। संचालन हीराराम चोयल ने किया।