scriptEvery work dedicated to the Lord is perfect, timeless... | Rakhi2023- रक्षाबंधन पर भद्रा की चिंता करें या न करें, जानें क्या कहते हैं जानकार | Patrika News

Rakhi2023- रक्षाबंधन पर भद्रा की चिंता करें या न करें, जानें क्या कहते हैं जानकार

Published: Aug 27, 2023 09:43:59 am

- भद्राकाल में रक्षासूत्र? जानें क्या कहते हैं जानकार

- प्रभु को समर्पित कर किए जाने वाला हर कार्य सिद्ध है कालातीत है...
- महानारायण को समर्पित कर जो कार्य धर्म सम्मत हो करें निर्विघ्न होगा सब...
- जब परमेश्वर को अर्पण करके कोई कार्य किया जाये तो काल भी अनुकूल हो जाता है।

 

rakshabandhan_festival.png
,,
रक्षाबंधन का त्यौहार चंद दिनों बाद आने वाला है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उन्हें रक्षासूत्र बांधती हैं। वहीं इस अवसर पर भाई बहन को उपहार देते हुए उसकी रक्षा करने वचन देता है। गौरतलब है इस बार रक्षाबंधन 2023 पर भद्रा का साया है। ऐसे में कुछ जानकारों के अनुसार इस दौरान रक्षासूत्र नहीं बांधा जाना चाहिए। उनके अनुसार ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक रक्षाबंधन पर्व हमेशा भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। यानि जब पृथ्वी लोक में भद्रा का साया रहता है, उस समय रक्षासूत्र नहीं बांधना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.